PBKS vs MI: आईपीएल 2025 में मुंबई को 5 बार खिताबी जीत दिलाने वाले कप्तान रोहित शर्मा का करियर शानदार रहा है. हिटमैन के नाम 7 हजार से भी ज्यादा आईपीएल रन दर्ज हैं और आईपीएल के रन चार्ट में कोहली के बाद दूसरे नंबर पर हैं. लेकिन इसके बावजूद रोहित के करियर पर नॉकआउट मुकाबलों में दाग लग गया है. एलिमिनेटर में रोहित शर्मा ने धमाकेदार अर्धशतकीय पारी खेली थी, लेकिन क्वालीफायर-2 में सिंगल डिजिट पर आउट हो गए. सस्ते में विकेट खोने के बाद रोहित के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड लग गया.
रोहित ने की रैना की बराबरी
रोहित शर्मा का आईपीएल नॉकआउट में सबसे ज्यादा 9 बार सिंगल डिजिट पर अपना विकेट गंवा बैठे. सुरेश रैना भी इतनी ही बार नॉकआउट में सिंगल डिजिट पर आउट हुए थे. अंबाती रायुडू और दिनेश कार्तिक भी पीछे नहीं हैं, दोनों ने नॉकआउट मुकाबलों में सात सिंगल-डिजिट आउट दर्ज किए हैं. रोहित ने इस सीजन तीन अर्धशतक ठोके लेकिन सीजन उतार-चढ़ाव भरा रहा.
सूर्या-तिलक ने संभाला मोर्चा
नरेंद्र मोदी स्टेडियम पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. बारिश के चलते मुकाबला 2 घंटे देरी से शुरू हुआ. रोहित 8 रन के स्कोर पर चलते बने. वहीं, जॉनी बेयरिस्टो ने 38 रन की पारी खेली. इसके बाद सूर्या-तिलक ने मोर्चा संभाला. दोनों ने 44-44 रन की पारियां खेलीं. इन पारियों के दम पर मुंबई की टीम ने स्कोरबोर्ड पर 203 रन टांग दिए हैं.
ये भी पढ़ें… विराट का संन्यास… 18 नंबर की जर्सी पहने इंग्लैंड में दिखा नया चेहरा, BCCI पर बुरी तरह टूट पड़े फैंस
आखिर में चमके नमन धीर
सूर्या और तिलक वर्मा के विकेट के बाद मुंबई की टीम 200 के स्कोर से दूर नजर आ रही थी. लेकिन बैटिंग करने उतरे नमनधीर ने अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया. नमन ने 18 गेंद में 37 रन की शानदार पारी खेली. पंजाब की तरफ से उमरजई ने 2 विकेट झटके. इसके अलावा काइल जेमिसन, मार्कस स्टोइनिस, युजवेंद्र चहल और विजय कुमार वैशाक के खाते 1-1 सफलता आई.
Supreme Court seeks Centre, state governments’ response on petition to address farm distress
NEW DELHI: The Supreme Court recently directed the Additional Solicitor General (ASG) to file within four weeks a…

