Sports

विराट का संन्यास… 18 नंबर की जर्सी पहने इंग्लैंड में दिखा नया चेहरा, BCCI पर बुरी तरह टूट पड़े फैंस



Virat Kohli Retirement: विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट का मुद्दा थमने का नाम नहीं ले रहा है. संन्यास पहले ही सवालों के घेरे में रहा और अब इस मुद्दे को फिर हवा मिल गई है. 18 नंबर की सफेद जर्सी में इंग्लैंड दौरे पर नया चेहरा नजर आाय तो फैंस ने बीसीसीआई को रिमांड पर ले लिया है. इंडिया ए की टीम इंग्लैंड लायंस को कैंटरबरी के सेंट लॉरेंस ग्राउंड में टक्कर दे रही है. जिसमें एक भारतीय गेंदबाज 18 नंबर की जर्सी में नजर आया और फोटो देखते ही देखते वायरल हो गई.
कौन था वो खिलाड़ी?
इंडिया ए की तरफ से धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे गेंदबाज मुकेश कुमार 18 नंबर की जर्सी में दिखे. जिसके बाद बीसीसीआई पर तीखे सवालों की बौछार हो गई. मुकेश कुमार में 3 विकेट अपने नाम किए, लेकिन उनके प्रदर्शन से ज्यादा जर्सी के चर्चे देखने को मिले. मुकेश कुमार की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उन पर कोई रहम नहीं किया गया. इंटरनेट पर उनके खिलाफ़ नफरत भरे संदेशों की बाढ़ आ गई, जबकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पर कोहली का “अनादर” करने का आरोप लगाया गया.
मुकेश क्यों हुए ट्रोल?
विराट कोहली ने पिछले महीने की शुरुआत में संन्यास ले लिया. उन्होंने टेस्ट करियर को हाई नोट पर नहीं खत्म किया बल्कि एक इंस्टाग्राम पोस्ट से ही विदाई लेकर सभी को चौंका दिया. मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने बाद में खुलासा किया कि कोहली ने अप्रैल में ही अपना मन बना लिया था. कोहली के चले जाने के बाद उनकी 18 नंबर की जर्सी पर दांव लगाया गया और बंगाल के गेंदबाज मुकेश ने अपना जर्सी नंबर बदला. पहले मुकेश 49 नंबर की जर्सी पहनते थे लेकिन अब उन्होंने अपनी जर्सी का नंबर 18 कर लिया है.
ये भी पढ़ें… PBKS vs MI: बारिश बनती है ‘विलेन’ तो फैंस हो जाते कन्फ्यूज, समझें कैसे काम करता है DLS का गणित?
नाराज हुए फैंस
विराट कोहली के संन्यास को लेकर पहले ही फैंस बोर्ड से नाराज थे. अब जर्सी वाली घटना ने फैंस के जले पर नमक छिड़कने का काम किया है. हालांकि अभी तक यह पुष्टि नहीं हुई है कि यह बदलाव अस्थायी है या स्थायी. कोहली के प्रतिष्ठित जर्सी नंबर पहने हुए उनकी वायरल तस्वीर ने प्रशंसकों को नाराज कर दिया. जर्सी के चलते बीसीसीआई के साथ मुकेश कुमार को भी ट्रोल किया गया. फैंस के मुताबिक पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी और सचिन तेंदुलकर के समान कोहली भी उतने ही सम्मान के हकदार हैं.
 (@WoKyaHotaHai) May 31, 2025

(@sansofibm) June 1, 2025



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 14, 2025

हैदराबाद में अखिलेश यादव के बयान पर बीजेपी का पलटवार, कैबिनेट मंत्री ने कहा- योगी सरकार में किसान खुश

यूपी समाचार लाइव: नमस्कार, उत्तर प्रदेश के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. हम इस लाइव ब्लॉग में…

Scroll to Top