Rinku Singh Marriage: टीम इंडिया के उभरते सितारे रिंकू सिंह जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. इस साल की शुरुआत में रिंकू सिंह का रिश्ता सपा सांसद प्रिया सरोज के साथ तय हो गया था. अब उसके लिए शादी की तारीख भी सामने आ चुकी है. आईपीएल 2024 के बाद से ही रिंकू सिंह ने खूब नाम कमाया. 2024 में उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन का डंका विश्वभर में बजाया था. उसके बाद से पीछे मुड़कर नहीं देखा. अब रिंकू सिंह की शादी की तारीख भी आ चुकी है. लेकिन ये तारीख रिंकू सिंह के कई करीबी दोस्त और क्रिकेटर्स के लिए बड़ा चैलेंज साबित हो सकती है.
कब है रिंकू सिंह की शादी?
प्रिया सरोज और क्रिकेटर रिंकू सिंह सात फेरे 18 नवंबर को लेंगे. हफ्तेभर बाद ही रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई है. रिंग सेरेमनी लखनऊ में आयोजित होगी. जिसमें परिवार और करीबी रिश्तेदार शामिल होंगे. जनवरी में दोनों का रोका हो चुका है और 8 जून को सगाई है. शादी की तारीख भारतीय टीम के शेड्यूल से टकरा गई है. रिंकू सिंह की शादी के दौरान टीम इंडिया के कई खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होंगे.
रिंकू सिंह को भी मिल सकता है मौका
रिंकू सिंह को भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है. यदि उनका नाम भारतीय टीम के टी20 स्क्वाड में आता है तो उनके लिए शादी बड़ी चैलेंजिंग हो जाएगी. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत को 3 वनडे, 5 मैच की टी20 की सीरीज खेलनी है. यह सीरीज 8 नवंबर तक चलेगी. दौरा खत्म होते ही रिंकू सिंह को शादी की तैयारियों में जुटना होगा या फिर वह कुछ मैच मिस भी कर सकते हैं.
ये भी पढे़ं… MI पर मंडराया IPL का सबसे भयानक साया! पैटर्न देख उड़ जाएगी हार्दिक की नींद, ‘खतरे की घंटी’ बनी एलिमिनेटर की जीत
साउथ अफ्रीका दौरे पर फंसा पेच
कई क्रिकेटर्स रिंकू सिंह की शादी को मिस कर सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारियों में जुट जाएगी. अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 14 से 18 नवंबर को है. ऐसे में रिंकू सिंह की शादी को अटैंड करना टेस्ट स्क्वाड में शामिल कई क्रिकेटर्स के लिए बड़ी मुश्किल हो सकती है. रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की मुलाकात एक दोस्त के जरिए हुई थी. इसके बाद दोनों में नजदीकियां बढ़ गईं थीं.
Supreme Court seeks Centre, state governments’ response on petition to address farm distress
NEW DELHI: The Supreme Court recently directed the Additional Solicitor General (ASG) to file within four weeks a…

