Uttar Pradesh

Big accident horse racing uncontrollable horse crushed many people injured nodelsp



झांसी. विधानसभा चुनाव (Assembly election) की राजनीतिक गर्मी के बीच नए साल (New Year) के आयोजन भी भीड़ जुटाऊ ही देखने को मिल रहे हैं. झांसी (Jhansi) जिले की बबीना क्षेत्र के एक गांव में घुड़दौड़ (Horse racing) का अनोखा आयोजन हुआ जो जिसमें बड़ा हादसा होते-होते टल गया. प्रतियोगिता में दौड़ाए जा रहे घोड़ों में से एक घोड़ा अचानक बिदक जाने से उसने सड़क किनारे मौजूद भीड़ को ही कुचल डाला. इसे देख वहां हड़कंप मच गया. घोड़े की चपेट में आने से यहां करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. प्रतियोगिता का आयोजन सपा के एक स्थानीय नेता द्वारा किया गया था. पुलिस ने इस मामले में जांच कर कार्रवाई की बात कही है.
जानकारी के मुताबिक झांसी जिले के बबीना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम अमरपुर में समाजवादी पार्टी के एक स्थानीय नेता ने नववर्ष के अवसर पर घोड़ा दौड़ का आयोजन किया था. इस घुड़दौड़ को देखने आस पास के गांव से कई लोग पहुंचे थे. जैसे ही घुड़दौड़ शुरू हुई यहां लोगों ने इसका आनंद उठाना शुरू कर दिया, लेकिन तभी एक घोड़ा अचानक बेकाबू हो गया. घुड़सवार का उससे नियंत्रण हटा तो वह सड़क के किनारे पर मौजूद भीड़ में जा घुसा. घोड़े की चपेट में आने से वहां करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बताया गया है कि घोड़े के बेकाबू होने के बाद वहां भगदड़ मच गई. घुड़सवार ने थोड़ी देर बाद घोड़े को काबू कर लिया. मौके पर फौरन ही घोड़े से कुचले लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि वह घुड़दौड़ देखने यहां पहुंचे थे, जिसमें काफी घोड़े शामिल थे. दौड़ शुरू होने के बाद ही एक घोड़े के बिदक जाने से कुछ लोगों को काफी चोट पहुंची है.
एसएसपी बोले- जांच के बाद होगी कार्रवाईबबीना क्षेत्र के ग्राम अमरपुर में घुड़दौड़ के दौरान लोगों के घायल होने पर झांसी के एसएसपी ने इसकी जांच कराकर कार्रवाई की बात कही है. एसएसपी ने बताया कि रक्सा थाना क्षेत्र में घुड़दौड़ का आयोजन किन परिस्थितयों में किया गया. घुड़दौड़ का आयोजन करने वाले कौन लोग थे. इन सब बिंदुओं पर पुलिस की एक टीम जांच करेगी. इसकी रिपोर्ट आते ही कार्रवाई की जाएगी.
संजीव ने जीता घुड़दौड़ का इनामघुड़दौड़ के दौरान भले ही घोड़ा बिदक गया हो. कुछ लोगों को चोट पहुंची हो, लेकिन प्रतियोगिता में दौड़ में शामिल गोपालपुरा निवासी संजीव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है. इस पर आयोजन समिति ने उन्हें सम्मानित किया.

आपके शहर से (झांसी)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Jhansi horse racing big accident, Jhansi horse racing video viral, Jhansi news, Uttar pradesh news



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top