Mohammed Siraj: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसने फैंस को हैरान कर दिया. मोहम्मद सिराज मौजूदा आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते दिखे, जिसका सफर 30 मई को मुंबई इंडियंस से एलिमिनेटर मैच हारकर समाप्त हो गया. अब सिराज 20 जून से शुरू होने वाली भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में गेंदबाजी करते नजर आएंगे. इस दौरे के लिए जल्द ही कोचिंग स्टाफ और कप्तान शुभमन गिल समेत भारतीय टीम के अन्य खिलाड़ी इंग्लैंड रवाना होंगे. इस बीच सिराज के एक इंस्टाग्राम पोस्ट ने फैंस को चौंका दिया.
सिराज ने इस पोस्ट से फैंस को चौंकाया
दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने टीम इंडिया के स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई के लिए एक भावुक ‘गुडबाय’ पोस्ट शेयर किया है. सोहम देसाई ने हाल ही में भारतीय टीम के साथ अपना कार्यकाल समाप्त किया है. उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी. सोहम देसाई के लिए ही सिराज ने एक भावुक पोस्ट लिखा, जिसे पढ़कर फैंस को लगा कि उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया है. एक यूजर ने तो लिखा, ‘मुझे लगा सिराज से संन्यास ले लिया.’
— suraj (@Cricket_1807) May 31, 2025
— EXACTLY (@idontspamx) May 31, 2025
— Enigmatic Gale (@AbhishekTh18856) June 1, 2025
— vishal sharma (@Shyamjagra49229) May 31, 2025
किया भावुक पोस्ट
सोहम देसाई के टीम इंडिया से अलग होने पर मोहम्मद सिराज काफी भावुक हो गए. उन्होंने इंस्टाग्राम पर सोहम के साथ अपनी फोटो पोस्ट की और एक लंबा कैप्शन लिखा. सिराज ने कहा, ‘ऐसे शख्स को अलविदा कहना आसान नहीं है, जो सिर्फ एक कोच से बढ़कर एक मार्गदर्शक, एक मेंटॉर और एक भाई रहा है.’ सिराज ने अपने करियर पर देसाई के प्रभाव और उनके समर्पण की सराहना की. उन्होंने लिखा, ‘देसाई का प्रभाव हमेशा उनके साथ रहेगा और ड्रेसिंग रूम, जिम और हर दौड़ में उनकी कमी महसूस होगी.’ सिराज ने कहा कि सोहम देसाई उनके लिए व्यक्तिगत रूप से कभी सिर्फ एक ट्रेनर नहीं थे. उन्होंने यह भी कहा कि यह ‘अंत नहीं है, बल्कि जल्द ही मिलते हैं.’
— Mohammed Siraj (@mdsirajofficial) May 31, 2025
कौन हैं सोहम देसाई?
सोहम देसाई पिछले 3 साल से टीम इंडिया के हेड ट्रेनर थे और 5 सालों से टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा थे. उनका काम खिलाड़ियों की फिटनेस पर काम करना था और वह जिम में खिलाड़ियों के साथ खुद भी काफी मेहनत करते थे. गुजरात के रहने वाले सोहम ने 29 साल की उम्र में टीम इंडिया ज्वाइन की थी. उस वक्त रवि शास्त्री और विराट कोहली ने उन्हें टीम में शामिल करने में अहम भूमिका निभाई थी. वह कई खिलाड़ियों में फिटनेस का जुनून भरने वाले शख्स के तौर पर जाने जाते थे. उन्होंने भारतीय टीम से पहले गुजरात की रणजी टीम की फिटनेस पर भी काम किया था.
सोशल मीडिया पर दी जानकारी
सोहम देसाई ने 31 मई को आधिकारिक रूप से टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ से अलग होने की घोषणा करते हुए इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट लिखा. उन्होंने लिखा, ‘भारतीय क्रिकेट की सेवा करना मेरे लिए गर्व और सम्मान की बात रही है. पहले दिन से ही दृष्टिकोण बिल्कुल स्पष्ट था, मानसिक बाधाओं को तोड़ना, अपने मूल्यों के प्रति सच्चा रहना, असफलता से डरना नहीं. हर हाल में डटे रहना.’ उन्होंने टीम मैनेजमेंट को धन्यवाद दिया और उन अविश्वसनीय उपलब्धियों का भी जिक्र किया जिनके वह साक्षी रहे हैं. उन्होंने राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा द्वारा दिखाए गए भरोसे के लिए भी आभार व्यक्त किया.
— (@rushiii_12) May 31, 2025
बीसीसीआई ने अभी तक अगले स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच की घोषणा नहीं की है, लेकिन उम्मीद है कि वे जल्द ही इसका ऐलान कर देंगे, क्योंकि टीम एक या दो सप्ताह में इंग्लैंड के 5 मैचों के टेस्ट दौरे के लिए रवाना होगी.
Chandauli’s Mughalsarai area gets a major gift MLA Ramesh Jaiswal inaugurates the Alternate Line project worth Rs 8.34 crore
Last Updated:December 14, 2025, 23:28 ISTChandauli Latest News : मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र में बिजली व्यवस्था को मजबूत करने…

