Sai Sudharsan: आईपीएल 2025 में कई दिनों तक टेबल टॉपर रहने वाली गुजरात टाइटंस की टीम खिताबी जीत से चूक गई. एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस ने इस टीम के खिलाफ 20 रन से रोमांचक जीत दर्ज की. मुकाबले के बीच गुजरात के ओपनर साई सुदर्शन की अंपायर से तीखी बहस हुई जिसके बाद सोशल मीडिया पर मुद्दा बनना ही थ. सुदर्शन इकलौते गुजरात के बल्लेबाज थे जो जीत की लड़ाई लड़ते रहे, लेकिन 20 रन से शतक से चूकने से जीत भी 20 रन दूर ही रह गई.
गिल ने नहीं दिया सुदर्शन का साथ
शुभमन गिल और साई सुदर्शन की जोड़ी आईपीएल 2025 में बेजोड़ साबित हुई है. दोनों ने एक से बढ़कर एक पार्टनरशिप की, लेकिन एलिमिनेटर में कप्तान गिल ने सुदर्शन का साथ छोड़ दिया. लेकिन दूसरा छोर सुदर्शन ने संभाले रखा और 80 रन की शानदार पारी खेली. लेकिन ट्रेंट बोल्ट के एक ओवर में सुदर्शन की अंपायर से इस फैसले को लेकर बात करते दिखे
228 रन का था लक्ष्य
गुजरात की टीम 228 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा कर रही थी. इस हाई-स्कोरिंग रन-चेज के दौरान, एक विवादास्पद क्षण तब हुआ जब GT के बल्लेबाज साई सुदर्शन अंपायर के फैसले से खुश नहीं थे. 13वें ओवर में, सुदर्शन ने ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर स्कूप शॉट खेलने की कोशिश की. हालांकि, सुदर्शन गेंद को मिस कर गए जो लेग पर गई और वाइड लग रही थी. मैदानी अंपायर ने इसे फेयर डिलीवरी बताते हुए कहा कि सुदर्शन अपने स्थान से हटकर स्कूप शॉट खेलने लगे, अन्यथा गेंद उनके पैड पर लग जाती.
ये भी पढे़ं.. VIDEO: ‘मेरे को मत बोलो…’ बुमराह ने तेवतिया की लगा दी क्लास, मैच का ये वीडियो हो रहा वायरल
सुदर्शन ने लिया रिव्यू
इस फैसले से सुदर्शन नाखुश थे और उन्होंने रिव्यू लिया. इसके बावजूद मुंबई के पक्ष में फैसला आया. जिसके बाद उन्होंने मैदानी अंपायर से जाकर बहस की. हालांकि, मामला जल्द ही शांत हो गया और मुकाबला फिर शुरू हो गया. शुभमन गिल हार के बाद काफी निराश दिखे. मुबंई की तरफ से रोहित शर्मा ने धमाकेदार अर्धशतकीय पारी खेली, जिनके गुजरात की टीम ने दो आसान कैच छोड़े थे. हार के बाद गिल ने इसके लिए अपनी निराशा व्यक्त की.
मशरूम की खेती सिखा रहा कानपुर कृषि विश्वविद्यालय, जानें बटन से लेकर मिल्की तक को उगाने की ट्रिक
Last Updated:December 14, 2025, 21:06 ISTMushroom production training kanpur : गांव हो या शहर, दोनों जगह इसकी मांग…

