India vs England: भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में महज 20 दिन का समय बाकी है. इंडिया ए की टीम इंग्लैंड लायंस को टक्कर दे रही है. जिसमें 8 साल बाद वापसी कर रहे करुण नायर ने डबल सेंचुरी ठोक हेड कोच गौतम गंभीर और नए कप्तान शुभमन गिल की टेंशन बढ़ा दी है. सभी के जहन में सवाल है कि 20 जून से शुरू होने वाले पहले टेस्ट में करुण नायर को मौका मिलेगा या नहीं. यदि मिलेगा तो वह किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे.
कौन करेगा ओपनिंग?
करुण नायर की प्लेइंग-XI में जगह में जगह टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी पर टिकी हुई है. कयास लगाए जा रहे हैं कि यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल ओपनिंग करते दिख सकते हैं. लेकिन इन फॉर्म साई सुदर्शन को जायसवाल के साथ ओपनिंग में उतारा जाता है तो केएल राहुल को चौथे नंबर पर खेलना पड़ेगा. दिग्गज खिलाड़ियों ने नायर के लिए भी चौथा नंबर ही सही बताया है.
साई सुदर्शन की एंट्री से उलझेगी गुत्थी
यदि साई सुदर्शन को ओपनिंग कराने का फैसला किया जाता है तो तीसरे नंबर पर शुभमन गिल बैटिंग करने उतरेंगे. चौथे स्थान पर केएल राहुल बल्लेबाजी करने उतरेंगे. पांचवी जगह ऋषभ पंत की होगी, इसके बाद नितीश रेड्डी और रवींद्र जडेजा हो सकते हैं और फिर 4 स्पेशलिस्ट गेंदबाज शामिल होंगे. यदि करुण नायर को भी मौका दिया जाता है तो एक गेंदबाज को बाहर बिठाना होगा.
ये भी पढे़ं… PBKS vs MI: मुंबई या पंजाब… सिक्का कर देगा जीत की भविष्यवाणी, जो जीता टॉस वही बनेगा ‘सिकंदर’!आंकड़े दे रहे गवाही
शानदार फॉर्म में सुदर्शन
आईपीएल 2025 में अपने क्रिकेटिंग शॉट्स और शानदार बैटिंग की बदौलत रनों का अंबार लगाने वाले साई सुदर्शन को टेस्ट स्क्वाड में शामिल किया गया. लेकिन करुण नायर में इंग्लैंड में जाकर अपना झंडा गाड़ दिया है. उन्होंने इंग्लैंड लायंस को उसी पुराने अंदाज में धोया. घरेलू क्रिकेट में नायर के शानदार प्रदर्शन ने सेलेक्टर्स को उन्हें शामिल करने के लिए मजबूर कर दिया. साल 2016 में नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में ट्रिपल सेंचुरी ठोकी थी. अब देखना दिलचस्प होगा उन्हें टीम इंडिया में मौका दिया जाता है या नहीं.
मशरूम की खेती सिखा रहा कानपुर कृषि विश्वविद्यालय, जानें बटन से लेकर मिल्की तक को उगाने की ट्रिक
Last Updated:December 14, 2025, 21:06 ISTMushroom production training kanpur : गांव हो या शहर, दोनों जगह इसकी मांग…

