ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने उस बल्लेबाज का नाम बताया है, जिन्हें वह महान और सर्वश्रेष्ठ मानते हैं. रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया को दो बार वर्ल्ड कप (2003 और 2007) की ट्रॉफी जिताई है. रिकी पोंटिंग ने एक ऐसा बयान दिया है, जिसे सुनकर भारतीय फैंस बहुत गर्व महसूस करेंगे. रिकी पोंटिंग ने कहा है कि विराट कोहली भारत के अभी तक के सबसे महान टेस्ट क्रिकेटर्स में से एक बने रहेंगे. भले ही पिछले कुछ वर्षों में विराट कोहली के टेस्ट रिकॉर्ड्स गिर गए हों, लेकिन जिस तरह से उन्होंने भारतीय क्रिकेट में नई ऊर्जा भरी है, उसके लिए उन्हें याद किया जाएगा.
रिकी पोंटिंग ने इन्हें बताया सर्वश्रेष्ठ और महान बल्लेबाज
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग अपने खेल के दिनों में खिलाड़ी और कप्तान के तौर पर बहुत खतरनाक थे. हालांकि वह विराट कोहली की महानता के मुरीद हैं. विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. रिकी पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू के ताजा एपिसोड में कहा, ‘जहां तक ऑल टाइम ग्रेट क्रिकेटर्स की बात है, तो वह टॉप (विराट कोहली) पर हैं. मुझे नहीं पता कि सवाल सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों के बारे में है या नहीं, लेकिन अगर ऐसा है, तो वह टॉप पर हैं.’
नाम सुनकर गेंदबाजों के दिलों में पैदा होती है दहशत
रिकी पोंटिंग ने कहा, ‘मुझे लगता है कि अगर आप उनकी (विराट कोहली) तुलना ऑल टाइम ग्रेट क्रिकेटर्स से करें, तो पिछले कुछ सालों में उनके रिकॉर्ड्स शायद थोड़े कम हुए हैं. अपने करियर के दौरान उनका टेस्ट में औसत 50 से ज्यादा का रहा है. फिर पिछले तीन या चार सालों में ये औसत गिरकर 46 या 47 पर आ गया और उनके टेस्ट शतक 30 हैं.’ रिकी पोंटिंग के मुताबिक विराट कोहली के मौजूदा टेस्ट औसत में गिरावट के बावजूद उन्होंने ढेरों रन बनाए हैं और उन्हें निस्संदेह टेस्ट क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में से एक के रूप में याद किया जाएगा.
भारतीय क्रिकेट को ब्रांड बनाया
रिकी पोंटिंग ने यह भी माना कि अपने देश के लिए खेलने के दौरान ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड क्रिकेटर्स की तुलना में भारतीय क्रिकेटरों पर बहुत ज्यादा दबाव होता है. विराट कोहली ने इस दबाव को जिस तरह से संभाला है, वह उनकी महानता में इजाफा करता है. रिकी पोंटिंग ने कहा, ‘एक चीज जो हम शायद ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड या अन्य देशों से नहीं समझ पाते हैं, वह है दबाव. इस दबाव से निपटने के लिए बहुत से भारतीय खिलाड़ी दिन-रात प्लान बनाते हैं. कप्तान के रूप में विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट को ब्रांड बनाया. विराट कोहली ने जिस तरह से अपने टैलेंट और अपनी फिटनेस के स्तर को ऊपर उठाया है, वह खेल के प्रति उनके जुनून को दिखाता है. उन्हें सिर्फ उनकी बल्लेबाजी के लिए ही नहीं बल्कि कई चीजों के लिए याद किया जाएगा.’
Thin Victory Margins in Final Phase of Local Polls in Karimnagar, Warangal
Karimnagar: The third and final phase of the gram panchayat elections witnessed intense contests and exceptionally narrow victory…

