पाकिस्तान में एक हिंदू क्रिकेटर के दोनों पैर दुखद कारणों से काट दिए गए हैं. पाकिस्तान के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले पूर्व खिलाड़ी और कोच मोहिंदर कुमार के दोनों पैर काट दिए गए हैं. बताया जाता रहा है कि वह डायबिटीज के मरीज हैं. मोहिंदर कुमार के दोनों पैरों में गंभीर संक्रमण हो गया था, जिससे उनकी जान को खतरा था. डॉक्टरों के पास उनके पैर काटने के अलावा कोई विकल्प नहीं था. इस घटना ने सभी को चौंका दिया है.
इस हिंदू क्रिकेटर के पाकिस्तान में काटे गए दोनों पैर
मोहिंदर कुमार ने कराची और हाउस बिल्डिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन के लिए 65 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. वह एक तेज गेंदबाज थे, जिन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 187 विकेट और लिस्ट ए मैचों में 64 विकेट लिए हैं. मोहिंदर कुमार के दोनों पैरों में डायबिटीज की वजह से इंफेक्शन हो गया था. डॉक्टर्स अगर उनके पैर नहीं कांटते तो मोहिंदर कुमार की जान को खतरा था. डॉक्टरों को मोहिंदर कुमार की जान बचाने के लिए ये मुश्किल और कड़ा फैसला लेना पड़ा है.
कई बड़े क्रिकेटरों को कोचिंग दी
पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहिंदर कुमार ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करके अपनी छाप छोड़ी, लेकिन उन्हें कभी पाकिस्तान की नेशनल टीम में मौका नहीं मिल पाया. क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी मोहिंदर कुमार खेल से जुड़े रहे और युवा क्रिकेटरों के टैलेंट को निखारते रहे. मोहिंदर कुमार ने कई प्रमुख क्रिकेटरों को कोचिंग दी है, जिनमें दानिश कनेरिया, मोहम्मद सामी, तनवीर अहमद और सोहेल खान जैसे बड़े नाम शामिल हैं.
मोहिंदर कुमार का क्रिकेट करियर
मोहिंदर कुमार ने 1976 से 1994 तक पाकिस्तान के लिए घरेलू क्रिकेट खेला. एक तेज गेंदबाज के तौर पर मोहिंदर कुमार ने 65 फर्स्ट क्लास मैचों में 187 विकेट लिए. मोहिंदर कुमार ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 10 बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है. मोहिंदर कुमार ने 4 मौकों पर एक मैच में 10 या उससे ज्यादा विकेट भी हासिल किए हैं. मोहिंदर कुमार ने 53 लिस्ट ए मैचों में 64 विकेट हासिल किए हैं.
Chouhan calls opposition uproar over VB-G RAM G Bill ‘disgraceful,’ accuses Opposition MPs of mobocracy
The Lok Sabha was adjourned for the day on Thursday following the passage of the VB-G RAM G…

