Jasprit Bumrah bowled most dangerous yorker of IPL 2025 batsman fell down on crease watch mi vs gt | औंधे मुंह गिरा बल्लेबाज… बुमराह ने फेंकी IPL 2025 की सबसे खतरनाक यॉर्कर, धुरंधरों के भी छूट जाते पसीने

admin

Jasprit Bumrah bowled most dangerous yorker of IPL 2025 batsman fell down on crease watch mi vs gt | औंधे मुंह गिरा बल्लेबाज... बुमराह ने फेंकी IPL 2025 की सबसे खतरनाक यॉर्कर, धुरंधरों के भी छूट जाते पसीने



Bumrah Yorker: आईपीएल 2025 के हाई-वोल्टेज एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को 20 रन से हराकर क्वालीफायर-2 में जगह बनाई. इस मैच में मुंबई के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक ऐसी लाजवाब यॉर्कर गेंद फेंकी, जिसकी काफी चर्चा हो रही है. यॉर्कर स्पेशलिस्ट बुमराह की इस गेंद पर बल्लेबाज चारों खाने चित होकर औंधे मुंह जमीन पर गिर पड़ा. इसका वीडियो खुद आईपीएल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है. बुमराह की इस सटीक यॉर्कर गेंद की हर कोई तारीफ कर रहा है. उनकी इस गेंद को IPL 2025 की सबसे बेस्ट यॉर्कर कहा जाए तो गलत नहीं होगा.
घातक यॉर्कर पर बल्लेबाज ढेर
दरअसल, गुजरात के बल्लेबाज वॉशिंगटन सुंदर 24 गेंदों पर 48 रन बनाकर शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे और अपने अर्धशतक के करीब थे. मुंबई को मैच में वापसी के लिए एक विकेट की सख्त जरूरत थी और बुमराह ने वही किया जिसके लिए वह जाने जाते हैं. उन्होंने एक परफेक्ट यॉर्कर फेंकी जो सीधे लेग स्टंप पर गिरी. गेंद इतनी सटीक और तेज थी कि सुंदर उसे फ्लिक करने की कोशिश में अपना संतुलन खो बैठे और वहीं पिच पर गिर गए. गेंद उनके पैरों के बीच से निकलकर सीधे स्टंप्स से जा टकराई, जिससे स्टंप्स बिखर गए. बोल्ड हुए सुंदर पिच पर गिरे हुए थे और बुमराह साथीयों के साथ जश्न मना रहे थे.
— IndianPremierLeague (@IPL) May 30, 2025
— IndianPremierLeague (@IPL) May 30, 2025
क्यों थी यह इतनी खतरनाक गेंद?
बुमराह की इस यॉर्कर की सबसे बड़ी खासियत उसकी सटीकता थी. उन्होंने गेंद को बिल्कुल सही जगह पर पिच किया, जिससे बल्लेबाज के पास रिएक्ट करने समय ही नहीं बचा. दूसरा ये कि यॉर्कर की गति इतनी तेज थी कि सुंदर शॉट खेलने की सही पोजीशन में ही नहीं आ सके. तीसरा, गेंद इतनी अप्रत्याशित रूप से पैरों के बीच से निकली कि बल्लेबाज अपना बैलेंस नहीं बना पाया और क्रीज पर ही गिरा पड़ा. इसमें कोई दो राय नहीं कि बुमराह की यह गेंद धुरंधर से धुरंधर बल्लेबाजों को छका जाती.
कप्तान के भरोसे पर खरे उतरे बुमराह
टारगेट का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस के वॉशिंगटन सुंदर और साई सुदर्शन एक खतरनाक साझेदारी निभा रहे थे और मैच को मुंबई के हाथों से दूर ले जा रहे थे. तभी मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपने सबसे बड़े हथियार, जसप्रीत बुमराह को 14वें ओवर में गेंदबाजी के लिए बुलाया. बुमराह कप्तान की उम्मीदों पर खरे उतरे और ओवर की चौथी गेंद पर शानदार यॉर्कर के साथ विकेट झटक लिया. बुमराह ने उस समय पर यह विकेट निकालकर दिया, जब मुंबई इंडियंस को मैच में वापसी के लिए सख्त जरूरत थी.
विकेट लेते ही पलट गया मैच
इस विकेट ने मैच को पूरी तरह से मुंबई इंडियंस के पक्ष में कर दिया, क्योंकि कुछ गेंदों के अंतराल में रिचर्ड ग्लीसन ने साई सुदर्शन को निपटा दिया, जो अर्धशतक बनाकर खेल रहे थे. सुंदर का विकेट गिरने के बाद गुजरात की पारी लड़खड़ा गई और टीम 208/6 का स्कोर ही बना पाई, जिससे मुंबई इंडियंस ने 20 रनों से मैच जीत लिया और क्वालीफायर 2 में अपनी जगह पक्की कर ली. मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 228 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जिसमें रोहित शर्मा ने 81 अहम रनों का योगदान दिया. बुमराह की इस मैच में फेंकी गई यॉर्कर ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उन्हें दुनिया के सबसे बेहतरीन डेथ ओवर गेंदबाजों में से एक क्यों कहा जाता है.



Source link