Sports

Team India Johannesburg Fort Broken after 29 Years First defeat at Wanderers Stadium IND vs SA 2nd Test | जोहानिसबर्ग में टीम इंडिया का विदेशी किला ध्वस्त, 29 साल का रिकॉर्ड चकनाचूर



नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) ने जोहानिसबर्ग (Johannesburg) के वांडरर्स स्टेडियम (Wanderers Stadium) में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के सामने घुटने टेक दिए जिसके साथ ही क्रिकेट इतिहास में वो हुआ जो करीब 3 दशक तक नहीं हुआ था.

29 साल का रिकॉर्ड टूटा
दक्षिण अफ्रीका ने मौजूदा सीरीज के दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया को 7 विकेट से मात दी. ये भारतीय टीम की जोहानिसबर्ग (Johannesburg) के वांडरर्स  (Wanderers) मैदान में पहली हार है. 1992 से भारत का अजेय रिकॉर्ड टूट गया.
 
South Africa win the second Test by 7 wickets.
The series is now leveled at 1-1. #TeamIndia will bounce back in the third Test.  #SAvIND
Scorecard  https://t.co/b3aaGXmBg9 pic.twitter.com/s5z3Z01xTx
— BCCI (@BCCI) January 6, 2022

विदेशों में वांडरर्स था टीम इंडिया का अभेद किला
जोहानिसबर्ग (Johannesburg) में टीम इंडिया (Team India) का रिकॉर्ड शानदार रहा था. भारतीय टीम ने वांडरर्स (Wanderers) में इससे पहले 5 टेस्ट खेले थे और 2 बार जीत दर्ज की थे, जबकि 3 मुकाबले ड्रॉ रहे थे, लेकिन इस मैदान ये न हारने का सिलसिला आखिरकार खत्म हुआ. 
 
2006 में भारत को मिली पहली टेस्ट जीत
भारत ने नवंबर 1992 को वांडरर्स (Wanderers) में पहली बार टेस्ट मैच खेला था जो ड्रॉ रहा. इसके बाद टीम इंडिया ने जनवरी 1997 को इसी मैदान पर टेस्ट मुकाबले में शिरकत की जो ड्रॉ पर खत्म हुआ. भारतीय टीम को जोहानिसबर्ग (Johannesburg) में पहली जीत राहुल द्रविड़ की कप्तानी में दिसंबर 2006 को मिली, जब दक्षिण अफ्रीका 123 रन हार गया था.
यह भी पढ़ें- मालदीव में इस क्रिकेटर की वाइफ बनी ‘जलपरी’, देखिए हनीमून की PHOTOS
विराट ने दिलाई थी इस मैदान पर जीत
टीम इंडिया (Team India) ने दिसंबर 2013 को वांडरर्स (Wanderers) में चौथी बार टेस्ट खेला जो ड्रॉ रहा है. इसके बाद जनवरी 2018 में विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में भारत ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को जोहानिसबर्ग (Johannesburg) में 63 रन से मात दी.

वांडरर्स मैदान में टीम इंडिया का टेस्ट रिकॉर्ड
26 से 30 नवंबर 1992- भारत vs दक्षिण अफ्रीका मैच ड्रॉ16 से 20 जनवरी 1997- भारत vs दक्षिण अफ्रीका मैच ड्रॉ15 से 19 दिसंबर 2006- भारत की 123 रन से जीत18 से 22 दिसंबर 2013- भारत vs दक्षिण अफ्रीका मैच ड्रॉ24 से 28 जनवरी 2018- भारत की 63 रन से जीत3 से 7 जनवरी- भारत की 7 विकेट से हार




Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

“मसाला पीसता, पैक करता और बेचने निकल जाता…”, चित्रकूट के ब्रजेश ने कैसे बनाया खुद का ब्रांड, जानें सीक्रेट

Last Updated:September 17, 2025, 23:44 ISTSuccess Story : ब्रजेश आज प्रिया मसाले ब्रांड के मालिक हैं, लेकिन उनकी…

Scroll to Top