Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर मैच में दोहरा कारनामा करते हुए इतिहास रचा. इस दिग्गज ने गुजरात की गेंदबाजी को तहस-नहस कर दिया. उन्होंने जॉनी बेयरस्टो के साथ मिलकर न सिर्फ मुंबई को धमाकेदार शुरुआत दी, बल्कि बड़े स्कोर की नींव भी रखी. शानदार लय में दिख रहे रोहित हालांकि शतक से चूक गए, लेकिन अपनी 81 रन की इम्पैक्टफुल पारी में उन्होंने दो बड़े कीर्तिमान अपने नाम कर लिए. रोहित ने एक ऐसा तिहरा शतक लगाया, जो अब तक आईपीएल में कोई भारतीय पूरा नहीं कर सका है.
रोहित की इम्पैक्टफुल पारी
रोहित शर्मा ने इस बड़े मुकाबले में 81 रन की दमदार पारी खेली. ओपनिंग करते हुए जॉनी बेयरस्टो के साथ रोहित ने पहले विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी की. इस दौरान उन्होंने आक्रामक अंदाज भी दिखाया. बेयरस्टो के आउट होने के बाद भी रोहित रुके नहीं और चौके-छक्के लगाना जारी रखा. हालांकि, प्रसिद्ध कृष्णा ने उन्हें अपने जाल में फंसा लिया, जिससे वह शतक मिस कर गए. रोहित ने 50 गेंदों की अपनी इस पारी में 4 छक्के और 9 चौके लगाए. उन्होंने 160 से ऊपर के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की.
‘तिहरा शतक’ लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज
रोहित ने चार छक्के लगाए. इस दौरान उन्होंने आईपीएल में अपने 300 छक्के पूरे कर लिए. इसके साथ ही हिटमैन आईपीएल में छक्कों का तिहरा शतक पूरा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं, यह उपलब्धि हासिल करने वाले आईपीएल इतिहास के दूसरे बल्लेबाज. क्रिस गेल ने सबसे पहले ये कारनामा किया. वह सबसे ज्यादा आईपीएल छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं. उनके नाम आईपीएल में 357 छक्के दर्ज हैं. वहीं, रोहित 302 छक्कों के साथ दूसरे नंबर पर हैं.
— IndianPremierLeague (@IPL) May 30, 2025
ये बड़ा मुकाम भी हासिल किया
फैंस के लिए ‘मुंबई चा राजा’ रोहित शर्मा ने एक और उपलब्धि नाम की. दरअसल, रोहित शर्मा ने आईपीएल में 7000 रन भी पूरे कर लिए हैं. वह इस मुकाम तक पहुंचने वाले इतिहास के दूसरे बल्लेबाज हैं. विराट कोहली ने सबसे पहले यह कारनामा किया. विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उनके नाम 8618 रन हैं. रोहित इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. उनके नाम अब 7038 रन हो गए हैं.
Sourav Ganguly slaps Rs 50 crore defamation notice over alleged ‘false’ remarks in Messi tour vandalism
KOLKATA: Sourav Ganguly has slapped a Rs 50 crore defamation suit notice on an official of a Kolkata-based…

