Jonny Bairstow Batting MI vs GT: आईपीएल 2025 का एलिमिनेटर मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच मुल्लांपुर में जारी है. इस महत्वपूर्ण मैच में मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी. MI के लिए इस मैच का पावरप्ले सीजन में सबसे बेहतरीन रहा. मुंबई ने 6 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 79 रन ठोके. इसमें आईपीएल 2025 का अपना पहला ही मैच खेल रहे इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो का बड़ा योगदान रहा, जिन्होंने पहली ही गेंद से तूफानी तेवर दिखाते हुए गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाईं. एक ओवर में तो इस धुरंधर ने 26 रन कूट दिए.
बेयरस्टो का सुपर-शो
इस एलिमिनेटर मैच में जॉनी बेयरस्टो ने तूफानी बैटिंग से तहलका मचा दिया. इस घातक बल्लेबाज का सीजन में यह पहला ही मुकाबला है, क्योंकि नेशनल ड्यूटी के लिए साउथ अफ्रीका लौटे टीम के ओपनर रेयान रिकेल्टन की जगह मुंबई ने उन्हें रिप्लेस किया. जॉनी बेयरस्टो ने मौका मिलते ही न सिर्फ हाथ खोले, बल्कि चौके और छक्कों की झड़ी लगा दी. इस इंग्लिश बल्लेबाज ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर टीम को तूफानी शुरुआती दिलाई. हालांकि, अर्धशतक के करीब आकर वह आउट हो गए. बेयरस्टो ने सिर्फ 22 गेंदों में 200 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से 47 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और तीन छक्के उड़ाए.
— Star Sports (@StarSportsIndia) May 30, 2025
Sourav Ganguly slaps Rs 50 crore defamation notice over alleged ‘false’ remarks in Messi tour vandalism
KOLKATA: Sourav Ganguly has slapped a Rs 50 crore defamation suit notice on an official of a Kolkata-based…

