Vaibhav Suryavanshi Met with PM Modi: आईपीएल इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में अपनी धाक जमाई है. इस 14 साल के बल्लेबाज ने राजस्थान रॉयल्स की ओर से 7 मुकाबलों में 36 की औसत के साथ 252 रन बनाए और अपनी विस्फोटक बैटिंग का दुनियाभर में लोहा मनवाया. इस दौरान सूर्यवंशी ने एक शतक और एक अर्धशतक जड़ा. राजस्थान रॉयल्स टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. टीम का अभियान 20 मई को ही समाप्त हो गया. आईपीएल के दमदार प्रदर्शन ने उन्हें इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली भारत की अंडर-19 में शामिल किया. वैभव फिलहाल एक ब्रेक पर हैं और बिहार में अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. इस दौरान वैभव सूर्यवंशी हाल ही में पटना एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले. खुद पीएम के ‘एक्स’ हैंडल पर फोटोज शेयर किए गए.
वैभव से मिले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने अपने बिहार के दो दिवसीय दौरे के दौरान इस युवा खिलाड़ी और उनके माता-पिता से मुलाकात की. पीएम ने वैभव के क्रिकेट कौशल की जमकर तारीफ की. पीएम मोदी के आधिकारिक ‘एक्स’ अकाउंट पर वैभव सूर्यवंशी के साथ कुछ फोटोज शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा गया, ‘पटना एयरपोर्ट पर युवा क्रिकेट सनसनी वैभव सूर्यवंशी और उनके परिवार से मुलाकात हुई. उनके क्रिकेट कौशल की पूरे देश में तारीफ हो रही है! उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं.’
— Narendra Modi (@narendramodi) May 30, 2025
वैभव ने पैर छूकर लिया आशीर्वाद
वैभव जब अपने माता-पिता के साथ पीएम मोदी से मिले तो उनके पैर भी छुए. इस मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने वैभव को आशीर्वाद और शुभकामनाएं दीं, जो आने वाले दिनों में उनके खेल जीवन के लिए संबल का कार्य करेंगी. यह पल वैभव के लिए बेहद खास रहा. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष ने नेशनल क्रिकेट अकादमी, बीसीसीआई से विशेष अनुमति दिलवाकर वैभव को पटना बुलवाया और उन्हें प्रधानमंत्री मोदी से भेंट करने का अवसर मिला.
— Press Trust of India (@PTI_News) May 30, 2025
फैंस ने बताया भावी कप्तान
पीएम से वैभव की इस मुलाकात पर फैंस तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने तो इस 14 साल के स्टार बल्लेबाज को टीम इंडिया का फ्यूचर कप्तान बता दिया. इस यूजर ने लिखा, ‘मोदीजी ने बिहार के भावी भारतीय कप्तान से मुलाकात की.’ वहीं, कई फैंस वैभव की तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं.
— Voice of Hindus (@Warlock_Shubh) May 30, 2025
वैभव का अब तक का करियर
वैभव का अब तक का प्रदर्शन राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर लगातार सराहनीय रहा है. उनकी मेहनत, तकनीक और समर्पण ने उन्हें न केवल अपने साथियों के बीच अलग पहचान दिलाई है, बल्कि चयनकर्ताओं और प्रशासकों का विश्वास भी अर्जित किया है. बता दें कि राजस्थान रॉयल्स इस सीजन 14 में से 4 मैच ही जीत सकी. टीम इस खराब प्रदर्शन के साथ प्वाइंट्स टेबल में 9वें पायदान पर रही. भले ही राजस्थान ने अपने फैंस को निराश किया, लेकिन सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने फैंस का दिल जीत लिया है.
तूफानी शतक जड़कर छाया ये बिहार का लाल
वैभव सूर्यवंशी ने 28 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ महज 38 गेंदों में 101 रन की पारी खेली थी. इस दौरान उनके बल्ले से 11 छक्के और 7 चौके देखने को मिले. इस शतक से वह क्रिकेट की दुनिया में नई सनसनी बन गए. वैभव सूर्यवंशी आईपीएल इतिहास में शतक जड़ने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं. आईपीएल इतिहास में सबसे तेज सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड भी वैभव के ही नाम है. उन्होंने अपने आईपीएल करियर का पहला ही शतक महज 35 गेंदों में पूरा कर इतिहास रचा. वैभव सूर्यवंशी अब इंग्लैंड दौरे पर भारत की अंडर-19 टीम के लिए खेलते नजर आएंगे. वैभव यहां आयुष म्हात्रे की कप्तानी में खेलेंगे.
Sourav Ganguly slaps Rs 50 crore defamation notice over alleged ‘false’ remarks in Messi tour vandalism
KOLKATA: Sourav Ganguly has slapped a Rs 50 crore defamation suit notice on an official of a Kolkata-based…

