England Lions vs India A 1st Unofficial Test Palying XI: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 20 जून को शुरू होगी. उससे पहले इंडिया ए की टीम इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहले अनऑफिशियल टेस्ट मैच में उतरी है. इंग्लैंड के कैंटरबरी में 30 मई को इस मुकाबले की शुरुआत हुई. इंग्लैंड लायंस की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारत के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन हैं और उन्होंने टीम को लेकर कुछ अहम फैसले लिए.
ऋतुराज और ईशान को किया नजरअंदाज
अभिमन्यु ईश्वरन ने पहले अनऑफिशियल टेस्ट मैच में ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन जैसे स्टार खिलाड़ियों को मैदान पर नहीं उतारा. उन्होंने खलील अहमद, आकाश दीप, मानव सुथार, तनुष कोटियान और तुषार देशपांडे को भी प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किया. ऋतुराज आईपीएल 2025 में चोट के कारण सिर्फ 5 मैच ही खेल पाए थे. उन्होंने इस दौरान 122 रन बनाए थे. दूसरी ओर, ईशान किशन ने 14 मैचों में 357 रन बनाए थे.
इन खिलाड़ियों को पहले मैच में उतारा
यह मैच 20 जून से शुरू हो रहे भारत के मुख्य टेस्ट दौरे के लिए सिर्फ एक अभ्यास मैच नहीं है बल्कि यह कई खिलाड़ियों के लिए अपनी क्षमता का प्रदर्शन करने और सीनियर टीम में जगह बनाने का एक महत्वपूर्ण अवसर भी है. अभिमन्यु ने प्लेइंग में यशस्वी, करुण नायर, सरफराज खान के अलावा विकेटकीपिंग के लिए ध्रुव जुरेल को चुना, ऑलराउंडर की भूमिका में नीतीश कुमार रेड्डी और शार्दुल ठाकुर हैं. एकमात्र स्पिन गेंदबाज हर्ष दुबे हैं. तेज गेंदबाजी विभाग में अंशुल कंबोज, हर्षित राणा, मुकेश कुमार हैं.
ये भी पढ़ें: एक और…फाइनल में पहुंचने पर विराट ने बीच मैदान में किया कुछ ऐसा, वायरल हो गया अनुष्का शर्मा का रिएक्शन
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
इंडिया ए : अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, करुण नायर, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, हर्ष दुबे, अंशुल कंबोज, हर्षित राणा, मुकेश कुमार.
इंग्लैंड लायंस: टॉम हेन्स, बेन मैककिनी, एमिलियो गे, मैक्स होल्डन, जेम्स रेव (विकेटकीपर/कप्तान), डैन मूसली, रेहान अहमद, जमान अख्तर, एडी जैक, जोश हल, अजीत डेल.
ये भी पढ़ें: RCB जीती तो पब्लिक हॉलीडे…फैंस को 3 जून को मिल सकती डबल खुशी! वायरल हो गया ये लेटर
मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और टाइमिंग (England Lions vs India A 1st Unofficial Test Live Streaming Details)
यह मैच 30 मई से 2 जून तक खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार दिन के खेल की शुरुआत दोपहर 3:30 बजे होगी. पहला मुकाबला केंट के सेंट लॉरेंस ग्राउंड पर हो रहा है. दूसरा मैच 6 जून से नॉर्थेम्पटन में खेला जाएगा. अगर आप भारत में हैं तो टीवी पर कोई लाइव टेलीकास्ट नहीं होगा. आप ECB वेबसाइट या ECB ऐप के जरिए ऑनलाइन एक्शन देख सकते हैं. इंग्लैंड में रहने वाले लोग स्थानीय समयानुसार सुबह 11:00 बजे ECB वेबसाइट और ऐप के जरिए भी मैच देख सकते हैं और दुनिया भर में रहने वाले बाकी लोगों के लिए ECB YouTube चैनल पर मैच को दिखाया जाएगा.
Sourav Ganguly slaps Rs 50 crore defamation notice over alleged ‘false’ remarks in Messi tour vandalism
KOLKATA: Sourav Ganguly has slapped a Rs 50 crore defamation suit notice on an official of a Kolkata-based…

