Last Updated:May 30, 2025, 06:58 ISTMesh Rashifal: अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम के अनुसार मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन आर्थिक क्षेत्र में सावधानी बरतने का है. खर्चे बढ़ सकते हैं, लेकिन लव लाइफ शानदार रहेगी और करियर में उन्नति होगी.राशि फल अयोध्या: व्यक्ति के जीवन में राशि चक्र की 12 राशि और सभी नौ ग्रहों का विशेष प्रभाव होता है. इसी के आधार पर व्यक्ति की कुंडली और भविष्य का आकलन भी किया जाता है. एक निश्चित अवधि पूरा करने के बाद जब एक ग्रह एक राशि से निकलकर दूसरी राशि में प्रवेश करता है, तो उसका प्रभाव भी मानव जीवन सहित राशि चक्र की 12 राशि के जातकों पर सकारात्मक और नकारात्मक तौर पर होता है. इसके अलावा दैनिक ग्रह गोचर का भी ज्योतिष शास्त्र में विशेष महत्व माना जाता है. दैनिक ग्रह गोचर के मुताबिक आज राशि चक्र की पहली राशि मेष राशि के जातकों के लिए कैसा रहने वाला है, तो चलिए इस रिपोर्ट में विस्तार से समझते हैं.
अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं कि दैनिक ग्रह गोचर के मुताबिक राशि चक्र की पहली राशि मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन आर्थिक क्षेत्र में सावधान रहने वाला है. खर्चे में बढ़ोतरी हो सकती है, तो वहीं लव लाइफ शानदार रहेगी. विवाह के योग बनेंगे. करियर के क्षेत्र में भी उन्नति देखने को मिलेगी.
करियर की अगर बात करें तो करियर में नौकरी की चाहत पूरी होगी. लंबे समय से नौकरी को लेकर परेशान हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त होगी. नौकरी में पदोन्नति होगी.
लव लाइफ की बात करें तो लव लाइफ में लाइफ पार्टनर की एंट्री होगी. लंबे समय से रुका हुआ विवाह भी संपन्न होगा. दांपत्य जीवन भी मधुर रहेगा. शादीशुदा जीवन में खुशहाली रहेगी. लाइफ पार्टनर के साथ खुलकर बातचीत करेंगे. खुशनुमा माहौल रहेगा.
आर्थिक स्थिति में सावधान रहने की जरूरत है. खर्चे में बढ़ोतरी हो सकती है. व्यापार में घाटा हो सकता है. निवेश के लिए यह समय बेहतर नहीं रहेगा. सावधानीपूर्वक ही सोच समझकर कोई निर्णय लेना होगा. पार्टनरशिप में किया गया काम घाटे में जा सकता है.
Location :Ayodhya,Faizabad,Uttar Pradeshhomeastroमेष राशि वाले आज रहें सावधान! बिजनेस में हो सकता है नुकसान, न करें ये कामDisclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.