रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने गुरुवार को खेले गए IPL 2025 के पहले क्वालिफायर मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) को 60 गेंदें बाकी रहते 10 विकेट से हरा दिया. इस मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) के क्रिकेटर मुशीर खान ने इतिहास रच दिया है. मुशीर खान ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ पहले क्वालिफायर मैच में टी20 क्रिकेट में अपना डेब्यू किया है. मुशीर खान इस मैच में शून्य के स्कोर पर आउट हो गए. हालांकि इसके बावजूद इस युवा बल्लेबाज ने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया.
पंजाब किंग्स ने 30 लाख रुपये में खरीदा था
मुशीर खान को IPL 2025 की मेगा नीलामी में पंजाब किंग्स (PBKS) ने 30 लाख रुपये में खरीदा था, लेकिन उन्होंने पूरे सीजन में एक भी लीग मैच नहीं खेला था. हालांकि पंजाब किंग्स (PBKS) ने मुशीर खान को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ पहले क्वालिफायर मैच में डेब्यू का मौका दिया. मुशीर खान इस मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे, लेकिन उन्हें एक इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलने का मौका मिला था.
मुशीर खान ने रचा इतिहास
यह मैच मुशीर खान का पहला IPL मैच ही नहीं बल्कि टी20 क्रिकेट में भी उनका डेब्यू मैच था. मुशीर खान ने इससे पहले 20 ओवर का एक भी मैच नहीं खेला था. मुशीर खान टी20 इतिहास के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने प्लेऑफ मैच में अपना डेब्यू किया है. आईपीएल में अब तक कुल 84 खिलाड़ियों ने इस फॉर्मेट में डेब्यू किया है, लेकिन इससे पहले कोई भी खिलाड़ी प्लेऑफ गेम में डेब्यू नहीं कर पाया था.
मुशीर खान के नाम जुड़ा खास रिकॉर्ड
दरअसल, मुशीर खान इतिहास में सिर्फ दूसरे ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने आईपीएल में प्लेऑफ मैच में डेब्यू किया है. उनसे पहले सनी गुप्ता ने अपना एकमात्र IPL गेम 2012 में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में दूसरे क्वालिफायर में खेला था. मुशीर खान तीन गेंदों पर शून्य पर आउट हो गए थे.
कौन हैं मुशीर खान?
मुशीर खान एक युवा भारतीय क्रिकेटर हैं. मुशीर खान का जन्म 27 फरवरी 2005 को मुंबई में हुआ था. मुशीर खान भारतीय क्रिकेटर सरफराज खान के छोटे भाई हैं. मुशीर खान दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. साथ ही वह लेफ्ट आर्म स्पिन बॉलिंग भी करते हैं. मुशीर खान मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. पंजाब किंग्स ने मुशीर खान को IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में 30 लाख रुपये में खरीदा था. मुशीर खान ने 27 दिसंबर 2022 को मुंबई के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था.
अंडर-19 वर्ल्ड कप भी खेल चुके
मुशीर खान भारत के लिए 2024 ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप भी खेल चुके हैं. भारतीय टीम ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप में उपविजेता रही थी, जिसमें मुशीर खान ने दो शतक बनाए थे. मुशीर खान ने रणजी ट्रॉफी सीजन (2023-2024) के दौरान शानदार प्रदर्शन किया था, जहां उन्होंने 108.25 की शानदार औसत से 433 रन बनाए थे और वह मुंबई की सफलता के प्रमुख कारणों में से एक थे. रणजी ट्रॉफी (2023-24) फाइनल में, मुशीर खान ने मैच जिताऊ शतक बनाया था और मुंबई की टीम 42वीं बार रणजी चैंपियन बनी थी.
NIA to grill Naseer Bilal for seven more days; Soyab remanded to five-day judicial custody
According to the NIA investigations, Naseer had knowingly harboured Umar-un-Nabi by providing him logistical support.He is also accused…

