England vs West Indies: इंग्लैंड ने गुरुवार (29 मई) को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में रिकॉर्ड जीत हासिल की. उसने विंडीज को 238 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया. रनों के लिहाज से इंग्लैंड की ये वनडे में दूसरी सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले उसने 2018 में ऑस्ट्रेलिया को नॉटिंघम में 242 रन से हराया था. इंग्लैंड ने इस मैच में एक नया और अनोखा रिकॉर्ड भी है.
बिना शतक के 400 रन
हैरी ब्रूक की कप्तानी में इंग्लिश टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 400 रन बनाए. इस पारी में खास बात यह है कि इंग्लैंड के लिए किसी भी खिलाड़ी ने शतक नहीं लगाया और टीम 400 रनों तक पहुंच गई. ऐसा वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ है. उसने साउथ अफ्रीका के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. अफ्रीकी टीम ने 2007 में बिना शतक के पाकिस्तान के खिलाफ 392 रन बनाए थे.
बारबाडोस में पैदा हुए खिलाड़ी का कमाल
इंग्लैंड के चार बल्लेबाजों ने इस मैच में अर्धशतक लगाए. बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक और जैकब बेथेल ने तूफान मचा दिया. इनमें आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए खेलने वाले जैकब बेथेल ने 53 गेंदों में सबसे ज्यादा 82 रन बनाए. बारबाडोस में पैदा हुए इस क्रिकेटर ने वेस्टइंडीज को ही कूट दिया. उन्होंने 8 चौके और 5 छक्के लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 154.72 का रहा.
ये भी पढ़ें: आईपीएल में पहली बार…पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने लुटिया डुबोई, टूट गया 17 साल पुराना का रिकॉर्ड
सात बल्लेबाजों ने किया कमाल
इंग्लैंड के शीर्ष सात बल्लेबाजों में से सभी ने 30 से अधिक रन बनाए. वनडे मैच में पहली बार किसी एक पारी में ऐसा हुआ है कि किसी टीम के शुरुआती सात बल्लेबाजों ने 30 या उससे अधिक रन बनाए हैं. ओपनर जेमी स्मिथ ने 37 और बेन डकेट ने 60 रन बनाए. तीसरे स्थान पर आए जो रूट ने 57 रनों का योगदान दिया. चौथे क्रम पर उतरे कप्तान ब्रूक ने 58 और पांचवें नंबर पर विकेटकीपर जोस बटलर ने 37 रन बनाए. छठे क्रम पर आए जैकब बेथेल ने 82 और सातवें नंबर के विल जैक्स ने 39 रन बनाए. इंग्लैंड का 50 ओवर में 400/8 का स्कोर एजबेस्टन में दूसरा सबसे बड़ा टीम टोटल भी है. 2015 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मेजबान टीम ने 408/9 का स्कोर खड़ा किया था.
ये भी पढ़ें: ‘मुकाबला हारे हैं, अभी वॉर बाकी…’, करारी शिकस्त के बावजूद हताश नहीं पंजाब के कप्तान, सीना ठोक ये किया ऐलान
वेस्टइंडीज ने टेके घुटने
401 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 26.2 ओवरों में 162 रनों पर सिमट गई. उसके लिए जेडन सील्स ने सबसे ज्यादा 29 रन बनाए. कप्तान शाई होप ने 25 और केसी कार्टी ने 22 रनों का योगदान दिया. इंग्लैंड के लिए साकिब महमूद और जेमी ओवर्टन ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट लिए. आदिल रशीद को 2 सफलता मिली. सीरीज का दूसरा मुकाबला 1 जून को कार्डिफ में खेला जाएगा.
NIA to grill Naseer Bilal for seven more days; Soyab remanded to five-day judicial custody
According to the NIA investigations, Naseer had knowingly harboured Umar-un-Nabi by providing him logistical support.He is also accused…

