MI vs GT Eliminator Match: मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस एक-दूसरे को ‘एलिमिनेट’ करने के इरादे से आज (30 मई) आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में उतरेंगे. आईपीएल 2025 का एलिमिनेटर मुकाबला सिर्फ जीत का नहीं, बल्कि इतिहास बदलने का भी है. मुंबई ने आज तक एलिमिनेटर से फाइनल का सफर तय नहीं किया, जबकि गुजरात इस सीजन में मुंबई को दो बार हरा चुकी है. शुभमन गिल और साई सुदर्शन की रिकॉर्ड तोड़ जोड़ी, प्रसिद्ध कृष्णा की घातक गेंदबाजी और सूर्यकुमार यादव की लाजवाब फॉर्म इस मुकाबले को बेहद रोमांचक बना रही है. आइए इस मैच से जुड़े कुछ बेहद अहम आंकड़ों पर नजर डालते हैं.
मुंबई के लिए एलिमिनेटर से फाइनल की डगर बहुत कठिन
पांच बार की चैंपियन मुंबई ने कभी भी एलिमिनेटर खेलने के बाद फाइनल में जगह नहीं बनाई है. उन्होंने इससे पहले चार एलिमिनेटर मैच खेले हैं, जिनमें से दो जीते (2011, 2023) और दो हारे (2012, 2014). हालांकि जीतने के बाद भी वे क्वालीफायर 2 में हार गए, जिससे चारों मौकों पर फाइनल में पहुंचने में नाकाम रहे. ऐसे भी गुजरात की टीम मुंबई पर एक महत्वपूर्ण मनोवैज्ञानिक बढ़त रखती है. गुजरात का मुंबई के खिलाफ ओवरऑल हेड-टू-हेड रिकॉर्ड 5-2 का है, जिसमें उन्होंने इस सीजन में मुंबई को दो बार हराया है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि गुजरात ने आईपीएल 2023 में अहमदाबाद में क्वालीफायर 2 में भी मुंबई को बाहर कर दिया था.
मुंबई के लिए एक और समस्या है…
मुंबई एक महत्वपूर्ण मानसिक बाधा का सामना कर रही है, क्योंकि वे लीग स्टेज में अन्य तीन क्वालीफाई करने वाली टीमों (पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस) से हार चुके हैं. करो या मरो के एलिमिनेटर में इस पैटर्न को तोड़ना, खासकर इस सीजन में गुजरात से दो बार हारने के बाद, उनके खिताब की उम्मीदों के लिए महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि वे शीर्ष प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ इस खराब प्रदर्शन की फेहरिस्त को तोड़ना चाहेंगे.
गुजरात की सबसे बड़ी कमजोरी
गुजरात की फील्डिंग इस सीजन में सवालों के घेरे में है. इस सीजन कैच पकड़ने में उनकी सफलता की दर सिर्फ 67.0 फीसदी है. कैच लेने के मामले में वे सीजन की दूसरी सबसे खराब टीम हैं. इस मामले में वे राजस्थान रॉयल्स (64.3%) के बाद दूसरे स्थान पर आते हैं. दिल्ली कैपिटल्स (67.6%), चेन्नई सुपर किंग्स (69.1%) और लखनऊ सुपर जायंट्स (72.7%) भी इस सूची में हैं.
सूर्यकुमार बनाम गिल
एलिमिनेटर मुकाबले में दो धाकड़ बल्लेबाज आमने-सामने हैं – सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल. मुंबई के लिए सूर्या इस सीजन में 71.1 की औसत और 168 की स्ट्राइक रेट से 640 रन बनाकर टीम की रीढ़ साबित हुए हैं, जिसमें लगातार 14 पारियों में 25+ स्कोर शामिल हैं. गुजरात के खिलाफ उनका औसत 56.6 और स्ट्राइक रेट 175 का है. दूसरी ओर, शुभमन गिल भी पीछे नहीं हैं. आईपीएल 2025 में उन्होंने 54.08 की औसत और 156 की स्ट्राइक रेट से 649 रन बनाए हैं और मुंबई के खिलाफ उनका प्रदर्शन भी प्रभावशाली रहा है – औसत 37.2 और स्ट्राइक रेट 142. 2023 के क्वालिफायर-2 में गिल ने मुंबई के खिलाफ 129(60) रन की ऐतिहासिक पारी खेली थी, जबकि उसी मैच में स्काई ने भी 61(38) बनाए थे, लेकिन मुंबई को हार का सामना करना पड़ा था.
गुजरात की सफलता का राज यहां छुपा है
गिल और साई सुदर्शन की जोड़ी आईपीएल 2025 की सबसे स्थायी और विस्फोटक ओपनिंग पार्टनरशिप बन चुकी है. दोनों ने 14 पारियों में मिलकर 909 रन बनाए हैं, 69.9 की औसत और 160 की स्ट्राइक रेट के साथ. आईपीएल में सुदर्शन और गिल की जोड़ी अब तक की सबसे ज्यादा रन बनाने वाली जोड़ी बनने से सिर्फ 31 रन दूर है. अगर वे ये रन बना लेते हैं, तो विराट कोहली और एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. 600+ रन बनाने वाली जोड़ियों में इनका औसत (66.3) भी सबसे बेहतर है, जो इस जोड़ी को आईपीएल इतिहास की सबसे प्रभावशाली ओपनिंग जोड़ियों में से एक बनाता है.
धारदार गेंदबाजी के लिए प्रसिद्ध हो रहे कृष्णा से बचना होगा
इस सीजन प्रसिद्ध कृष्णा ने अपनी गेंदबाजी से लगातार प्रभाव छोड़ा है. शुरुआती मैचों कुछ फीके प्रदर्शन के बाद उन्होंने चेन्नई के खिलाफ 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट लेकर शानदार वापसी की. लंबे कद के इस तेज गेंदबाज ने अब तक 14 मैचों में 23 विकेट झटके हैं और केवल दो ही मैचों में वह विकेट नहीं ले सके हैं. 7 से 16 ओवर के बीच सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज (11 विकेट) भी वही हैं और डेथ ओवर्स (17-20) में भी उन्होंने 9 विकेट लेकर अपनी उपयोगिता साबित की है. इस समय वह कुल विकेटों की दौड़ में सिर्फ नूर अहमद (24) से पीछे हैं.
संभावित प्लेइंग 12
गुजरात की संभावित प्लेइंग 12: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, गेराल्ड कोएत्जी, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
मुंबई की संभावित प्लेइंग 12: रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, चरित असालंका /बेवन जैकब्स, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, अश्वनी कुमार/कर्ण शर्मा.
NIA to grill Naseer Bilal for seven more days; Soyab remanded to five-day judicial custody
According to the NIA investigations, Naseer had knowingly harboured Umar-un-Nabi by providing him logistical support.He is also accused…

