RCB IPL 2025 Final: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने न सिर्फ आईपीएल 2025 का पहला क्वालीफायर जीतकर फाइनल में जगह बनाई, बल्कि इस टीम ने इतिहास भी रच दिया. रजत पाटीदार की अगुवाई में खेल रही आरसीबी ने पंजाब किंग्स के खिलाफ इस मैच में एक ऐसा करिश्मा किया, जो आईपीएल इतिहास में कभी कोई टीम नहीं कर पाई है. 5-5 ट्रॉफी उठा चुकीं और आईपीएल की सबसे सफल टीमें मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स भी ये कमाल नहीं कर पाई हैं.
9 साल बाद फाइनल में RCB
आरसीबी ने 9 साल बाद फाइनल का टिकट कटाया है. आरसीबी के अब तक के दमदार परफॉरमेंस को देखते हुए फैंस को उनसे ट्रॉफी की उम्मीद लगा ली है. आरसीबी अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी के 17 साल के सूखे को खत्म करने के लिए सिर्फ एक जीत दूर है. आरसीबी इस बार अपना चौथा फाइनल मैच खेलेगी. इससे पहले तीन बार टीम का ट्रॉफी जीतने का सपना फाइनल में आकर टूट चुका है. 2009, 2011 और 2016 के फाइनल में आरसीबी को हार झेलनी पड़ी थी.
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) May 29, 2025
ये करिश्मा करने वाली पहली टीम बनी
दरअसल, आरसीबी आईपीएल प्लेऑफ में विपक्षी साइड को 15 ओवर के अंदर ऑलआउट करने वाली इतिहास की पहली टीम बन गई है. इससे पहले आईपीएल प्लेऑफ में कभी ऐसा देखने को नहीं मिला. बता दें कि आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 14.1 ओवर में सिर्फ 101 रन पर ढेर कर आसानी से मुकाबला जीत लिया. जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा और यश दयाल की कातिलाना गेंदबाजी के बाद फिल साल्ट ने तूफानी पारी खेलकर नाबाद 56 रन बनाए. रजत पाटीदार (15*) ने विनिंग सिक्स लगाया.
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2025
गेंदों के हिसाब से प्लेऑफ में सबसे बड़ी जीत
आरसीबी ने यह मैच 60 गेंदे रहते अपने नाम कर लिया. यह गेंदों के हिसाब से आईपीएल प्लेऑफ/नॉकआउट में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड है. आरसीबी ने कोलकाता नाइट राइडर्स को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 2024 के आईपीएल फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खिताबी जीत 57 गेंदें रहते हासिल कर ली थी.
फाइनल में कौन होगा सामने?
आईपीएल 2025 का फाइनल 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. खिताबी जंग में आरसीबी की टक्कर क्वालीफायर-2 के विजेता से होगी, जो 1 जून को खेला जाएगा. क्वालीफायर-2 में पंजाब किंग्स का सामना मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच 30 मई को होने वाले एलिमिनेटर मैच के विनर से होगा.
NIA to grill Naseer Bilal for seven more days; Soyab remanded to five-day judicial custody
According to the NIA investigations, Naseer had knowingly harboured Umar-un-Nabi by providing him logistical support.He is also accused…

