आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग का ऐलान हो चुका है. जिम्बाब्वे के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी ने इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर के 3 क्रिकेटर्स को ICC की टेस्ट रैंकिंग में बड़ा फायदा पहुंचाया है. इंग्लैंड के महान बल्लेबाज जो रूट टेस्ट रैंकिंग में दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज हैं. जो रूट के साथी हैरी ब्रूक ने नॉटिंघम में जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में 58 रन की पारी के बाद उनके साथ अंतर को सिर्फ 15 रेटिंग अंक का कर दिया है.
टेस्ट रैंकिंग में दुनिया के टॉप-5 बल्लेबाज
इंग्लैंड के महान बल्लेबाज जो रूट टेस्ट रैंकिंग में 888 रेटिंग प्वाइंट्स लेकर टॉप पर बने हुए हैं. हैरी ब्रूक 873 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. तीसरे नंबर पर केन विलियमसन (867), चौथे नंबर पर यशस्वी जायसवाल (847) और पांचवें नंबर पर स्टीव स्मिथ (823) मौजूद हैं. ट्रेंट ब्रिज में खेले गए टेस्ट मैच में जैक क्राउली (124), बेन डकेट (140) और ओली पोप (171) ने दमदार शतक जड़े, जिसका फायदा उन्हें टेस्ट रैंकिंग में मिला है.
क्राउली-डकेट और पोप को फायदा
बेन डकेट दो स्थान ऊपर चढ़ चुके हैं. वह फिलहाल 13वें पायदान पर हैं. ओली पोप छह स्थान ऊपर चढ़कर 22वें पायदान पर हैं और जैक क्राउली आठ रैंक ऊपर चढ़कर 33वें स्थान पर मौजूद हैं. इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के साथ अपने नए ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अभियान की शुरुआत करेगी. भले ही जिम्बाब्वे को इंग्लैंड के खिलाफ पारी और 45 रनों से हार झेलनी पड़ी, लेकिन ये खेमा सीन विलियम्स और ब्रायन बेनेट के प्रदर्शन से उत्साहित होगा, जिनका एकमात्र टेस्ट में बल्ला खूब चला और वो रैंकिंग में ऊपर आ गए.
गस एटकिंसन ऊपर चढ़े
पेसर गस एटकिंसन ने जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में तीन विकेट चटकाए और लेटेस्ट टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में एक स्थान के उछाल के साथ 13वें स्थान पर, जबकि इंग्लैंड के साथी खिलाड़ियों में शामिल शोएब बशीर 9 विकेट लेकर 14 स्थान ऊपर चढ़कर 43वें पायदान पर पहुंचे हैं. भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम के इंग्लैंड दौरे से पहले वर्ल्ड के नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज बने हुए हैं, जबकि एटकिंसन भी एक स्थान ऊपर चढ़कर टेस्ट ऑल-राउंडर्स की सूची में सातवें पायदान पर पहुंच गए हैं. रवींद्र जडेजा फिलहाल दुनिया के नंबर-1 टेस्ट ऑल-राउंडर्स हैं.
वनडे रैंकिंग में फेरबदल
व्हाइट बॉल क्रिकेट में भी रैंकिंग में कुछ फेरबदल देखने को मिला है. वेस्टइंडीज के बल्लेबाज कीसी कार्टी लेटेस्ट वनडे बल्लेबाजों की लिस्ट में 20 स्थान ऊपर उठते हुए 16वें पायदान पर पहुंच चुके हैं. उन्होंने हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ तीसरे मैच में शानदार 170 रन की पारी खेली थी. आयरलैंड के एंड्रयू बालबर्नी आठ स्थान ऊपर उठकर 48वें स्थान पर पहुंच गए हैं. वहीं, अमेरिका के तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रवालकर वनडे गेंदबाजों की लिस्ट में चार पायदान चढ़कर 22वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
UP DGP seeks explanation from Bahraich SP over offering ‘guard of honour’ to religious preacher
LUCKNOW: UP DGP Rajeev Krishna has sought an explanation from a district superintendent after a video showing police…

