IPL जैसी लीग का रोमांच सिर चढ़कर बोलता है. महज 20 ओवर के मैच में कई अजूबे देखने को मिलते हैं. कभी गेंदबाज आखिरी ओवर में हैट्रिक लेता है तो कभी एक ही ओवर में छक्कों की बौछार देखने को मिलती है. हम एक ऐसे गेंदबाज की बात करने जा रहे हैं जिसके नाम एक ओवर में 37 रन खाने का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज है. यह कोई आम गेंदबाज नहीं है, इस खिलाड़ी को आईपीएल 2025 ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने 8 करोड़ रुपये देकर अपने खेमें में शामिल किया था.
इस सीजन कैसा है प्रदर्शन?
हम बात कर रहे सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल की. इस सीजन उन्होंने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है. हैदराबाद टीम का प्रदर्शन कुछ मैचों में इस सीजन भले ही रिकॉर्डतोड़ रहा लेकिन टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में कायमाब नहीं हो सकी. हर्षल ने आईपीएल 2025 में 13 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 16 विकेट अपने नाम किए हैं. लेकिन जिस रिकॉर्ड के बारे में हम बात करने जा रहे हैं वह उनके आईपीएल करियर पर दाग से कम नहीं होगा.
सबसे ज्यादा रन लुटाने का रिकॉर्ड
आईपीएल के इतिहास में एक ओवर में सबसे ज्यादा 37 रन लुटाने का रिकॉर्ड में हर्षल पटेल ने भी अपना नाम दर्ज करवा लिया है. इससे पहले इस लिस्ट में सबसे ऊपर प्रशांत परमेश्वरन के नाम था. उनके खिलाफ क्रिस गेल ने साल 2011 में 4 छक्कों और 3 चौकों के दम पर 37 रन ठोक दिए थे. इनमें से एक छक्का नो बॉल पर जमाया गया था. 2021 में हर्षल पटेल का भी नाम लिस्ट में सबसे ऊपर आ गया.
ये भी पढ़ें… आरसीबी के मैच से पहले सिक्योरिटी का ‘हाई अलर्ट’, 65 अधिकारी और 2500 जवान… पंजाब पुलिस का मास्टर प्लान
कौन था बल्लेबाज?
साल 2021 में चेन्नई और आरसीबी की टीमें आमने-सामने थीं. आखिरी ओवर में हर्षल पटेल के हाथ में कप्तान ने गेंद थमा दी. क्रीज पर दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा थे जिन्होंने छक्के से ओवर का आगाज किया. इसके बाद दूसरी गेंद पर भी छक्का जमा दिया. तीसरी गेंद हर्षल ने नो फेंकी जिसपर जडेजा ने छक्का जमाया. चौथी बॉल फ्री हिट पर जडेजा ने फिर छक्का ठोक दिया. 5वीं गेंद पर जडेजा ने दो रन लिए और आखिरी बॉल पर 4 रन लेकर ओवर में 37 रन का आंकड़ा छुआ. सीएसके इस ओवर की बदौलत 191 रन तक पहुंच गई थी.
Punjab government to hold special assembly session against replacement of MGNREGA with VB G RAM G
CHANDIGARH: The Aam Aadmi Party-led Punjab government will convene a special session of the state assembly next month…

