Sports

आरसीबी के मैच से पहले सिक्योरिटी का ‘हाई अलर्ट’, 65 अधिकारी और 2500 जवान… पंजाब पुलिस का मास्टर प्लान



PBKS vs RCB: आईपीएल 2025 में 29 मई को पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच क्वालीफायर-1 खेला जाना है. ये मुकाबला मोहाली के मुल्लांपुर स्टेडियम में होना है. महामुकाबले से पहले पंजाब पुलिस हाई अलर्ट पर है. मुकाबले से पहले सिक्योरिटी के पुख्ता इंतजाम कर दिए गए हैं और स्टेडियम को छावनी की तरह तैयार कर दिया गया है. सिक्योरिटी को लेकर जानकारी पंजाब पुलिस के द्वारा दी गई. इसी मैदान पर एलिमिनेटर मैच भी होना है. 
भारत-पाक के बीच रहा तनाव
आईपीएल 2025 का फाइनल 26 मई को होना था. लेकिन 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव देखने को मिला. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के चलते आईपीएल को बीच में ही स्थगित कर दिया गया था. पंजाब बॉर्डर पर भी पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन अटैक देखने को मिले थे. लेकिन भारतीय सेना की बहादुरी ने पाकिस्तान की कोशिश नाकाम की. अब पंजाब में मैच से पहले ही सिक्योरिटी पूरी तरह टाइट है. 
2500 से ज्यादा जवान तैनात
पंजाब के विशेष पुलिस महानिदेशक अर्पित शुक्ला ने सिक्योरिटी को लेकर जानकारी दी. उन्होंने कहा, ‘मुल्लांपुर स्टेडियम में कल और परसों दो बहुत बड़े मैच हैं. एक आईपीएल का क्वालीफायर और एक एलिमिनेटर है. भारत के कोने-कोने से लोग आ रहे हैं. मुकाबलों को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. हमने स्टेडियम और उसके आसपास सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए हैं. आज इसकी समीक्षा की जा रही है. हमारे पुलिस बल में करीब 65 अधिकारी और 2500 से अधिक जवान तैनात हैं. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि यहां आने वालों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो. वहीं सुरक्षा के उपाय भी बहुत सख्त होंगे. कल हमने मॉकड्रिल की रिहर्सल की थी. आज भी पुलिस बल मॉकड्रिल की रिहर्सल कर रही है.’
ये भी पढ़ें… IPL 2025: RCB का फाइनल टिकट पक्का! श्रेयस के लिए टेंशन बना ये महारिकॉर्ड, घरेलू मैदान पर भी मंडराया हार का खतरा
3 जून को होना है फाइनल
आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला 3 जून को अहमदाबाद में खेला जाना है. 30 मई को एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस की टीमें एक-दूसरे को टक्कर देने उतरेंगी. टॉप टीमों को देखने के लिए फैंस का जमावड़ा तैयार रहेगा. देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम खिताब पर कब्जा जमाती है. 



Source link

You Missed

Scroll to Top