Health

Cancer symptoms deceived her woman thought it was food poisoning had to lose 13 organs at age of 39 | कैंसर के लक्षण ने दिया धोखा, फूड पॉइजनिंग समझती रही महिला, 39 की उम्र में गंवाने पड़े 13 ऑर्गन



ब्रिटेन के कुम्ब्रिया की रहने वाली 39 साल की रेबेका हाइंड एक रेयर और घातक कैंसर की चपेट में है. उन्हें प्स्यूडोमिक्सोमा पेरिटोनेई (PMP) नामक कैंसर हुआ, जो लाखों में किसी एक व्यक्ति को होता है. इस बीमारी से लड़ने के लिए रेबेका को अपने शरीर के 13 अंगों को हटाना पड़ा.
यह सब दिसंबर 2018 में शुरू हुआ, जब एक ऑफिस पार्टी के बाद उन्हें पेट में परेशानी महसूस हुई. शुरुआत में उन्हें लगा कि यह फूड पॉइजनिंग है, लेकिन जब लक्षण आठ हफ्तों से ज्यादा समय तक बने रहे, तब जांच करवाई गई. रिपोर्ट में सामने आया कि उनके पेट में एक रेयर कैंसर है जो पूरी तरह से फैल चुका है.
इसे भी पढ़ें- गैस-अपच के डर से गर्मी में चैन से नहीं पी पाते चाय, आजमाएं ये टिप्स, गरमागरम Chai से भी कूल रहेगा पेट
नाभि, आंत समेत 13 ऑर्गन हटाए गए
रेबेका ने अप्रैल 2019 में अपनी पहली सर्जरी करवाई, जिसमें उनका अपेंडिक्स, नाभि, और अन्य आंतरिक भागों के साथ 1.6 गैलन म्यूकस (श्लेष्मा) निकाला गया. इसके बाद उन्हें आठ राउंड कीमोथेरेपी दी गई. नवंबर 2019 में उन्होंने एक और बड़ी सर्जरी करवाई, जिसमें उनका पित्ताशय, प्लीहा, बड़ी आंत, गर्भाशय, अंडाशय, फेलोपियन ट्यूब, गर्भाशय ग्रीवा, मलाशय, आंत का कुछ भाग, पेट की सतह, लिवर की परत और डायाफ्राम के दोनों हिस्से हटाए गए.
रोज खानी पड़ती है 50-60 गोलियां
रेबेका को रोजाना सर्वाइवल के लिए 50 से 60 गोलियां लेनी पड़ती हैं. इसमें दर्द निवारक और हार्मोन थेरेपी शामिल हैं. हालांकि रेबेका की कंडीशन उन्हें ज्यादा कुछ करने की इजाजत नहीं देती, फिर वह खुलकर जीने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं.
जिंदगी से हार नहीं मानी
इतनी मुश्किलों के बावजूद रेबेका ने हिम्मत नहीं हारी. उन्होंने ‘द मिरर’ को बताया मैं इस साल 40 की हो जाऊंगी और मैं हर चीज करना चाहती हूं. मैंने सर्फिंग की, हॉट एयर बैलून में गई और डॉग स्लेजिंग भी की. वो कहती हैं कि अगर आपके पास स्टोमा है या लाइलाज बीमारी है, तो जिंदगी मुश्किल जरूर होगी, लेकिन सही सोच के साथ आप बहुत कुछ कर सकते हैं.
लोगों के लिए उम्मीद की किरण बनीं रेबेका
रेबेका कहती हैं कि अब उनके पास इलाज के ज्यादा विकल्प नहीं हैं, लेकिन वह अपने बचे हुए समय को दूसरों के लिए प्रेरणा बनने में लगाना चाहती हैं. इसके लिए रेबेका ने PMP से पीड़ित अन्य लोगों की मदद के लिए एक GoFundMe अभियान भी शुरू किया है. वह इस साल सितंबर में क्रिस होय की ‘Tour de 4’ नामक साइकिल रेस में हिस्सा लेने जा रही हैं, जो स्टेज-4 कैंसर को लेकर लोगों की सोच बदलने के लिए आयोजित होती है.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.



Source link

You Missed

PM Modi On NDA's Bihar Win
Top StoriesNov 14, 2025

PM Modi On NDA’s Bihar Win

New Delhi : Prime Minister Narendra Modi on Friday termed the NDA’s landslide win in the Bihar assembly…

Scroll to Top