PBKS vs RCB IPL 2025 Qualifier 1: आईपीएल 2025 के पहले क्वालीफायर में कुछ ही घंटों का समय बाकी है. पंजाब किंग्स और आरसीबी की टीमें महामुकाबले के लिए तैयार हैं. लेकिन इससे पहले आरसीबी की तरफ से गुड न्यूज देखने को मिली है. लेकिन ये खबर सुनकर श्रेयस अय्यर की नींद जरूर उडे़गी. आरसीबी की टीम में ऐसा मैच विनर वापसी करने वाला है जो एक ही ओवर में मैच की काया पलटने की माद्दा रखता है. स्टार दिनेश कार्तिक ने प्लेऑफ में उसकी मौजूदगी पर मुहर लगा दी है.
महीनेभर से बाहर
हम बात कर रहे हैं आरसीबी के स्टार गेंदबाज जोश हेजलवुड की जो महीनेभर से इंजरी के चलते टीम से बाहर चल रहे हैं. लेकिन अब उनकी वापसी पर मुहर लग गई है. हेजलवुड ने जितने भी मुकाबले आईपीएल में खेल उतने मैचों में विरोधी टीमों के बल्लेबाजों की नाक में दम किया. उन्होंने 10 मैच में 18 विकेट झटके और आरसीबी को जबरदस्त शुरुआत देने में अहम भूमिका निभाई.
पंजाब से है मुकाबला
हेजलवुड लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले में आरसीबी की प्लेइंग-XI का हिस्सा नहीं थे, लेकिन अब 29 मई को होने वाले क्वालीफायर में उनकी वापसी तय है. दिनेश कार्तिक और स्टैंडइन कप्तान जितेश शर्मा ने प्लेऑफ में उनकी वापसी पर मुहर लगा दी है. कार्तिक ने स्टार स्पोर्ट्स पर बताया कि हेजलवुड पंजाब के खिलाफ होने वाले क्वालीफायर-1 मैच में वापसी करेंगे.
ये भी पढ़ें.. संन्यास के बाद भारतीय दिग्गजों का कमबैक! ट्रिपल सेंचुरियन और मिस्टर ICC की जोड़ी ने बजाया डंका, जीत के साथ खुला खाता
RCB ने लखनऊ को रौंदा
क्वालीफायर-1 में उतरने से पहले आरसीबी की टीम रौद्र रूप में नजर आई है. लीग स्टेज के आखिरी मैच में आरसीबी ने तीसरा सबसे बड़ा टोटल चेज कर दिया. लखनऊ की तरफ से पंत का शतक भी फीका नजर आया. जितेश शर्मा और विराट कोहली की ताबड़तोड़ फिफ्टी की बदौलत आरसीबी ने 228 रन के लक्ष्य को हासिल किया और रोमांचक अंदाज में 6 विकेट से मुकाबला जीता और टॉप-2 में फिनिश किया.
9 Out of 10 International Trips From India in 2025 Led by Millennials and Gen Z: Report
New Delhi: Delhi Education Minister Ashish Sood on Friday announced that air purifiers will be installed in 10,000…

