Sports

Indian Woman team announce for ICC World Cup 2022 Mithali Raj will lead the team Harmanpreet Kaur |ICC Women World Cup 2022: महिला वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इस स्टार खिलाड़ी को मिली कमान



नई दिल्ली: महिला वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. कई दिग्गज खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है. वहीं, एक सुपरस्टार खिलाड़ी को टीम की कमान सौंपी गई है. भारत का पहला मुकाबला 3 मार्च को पाकिस्तान से होगा. 
इस खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान 
महिला वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की कप्तान मिताली राज होंगी, जबकि हरमनप्रीत कौर उपकप्तान होंगी. 39 वर्ष की मिताली कह चुकी हैं कि वह विश्व कप के बाद संन्यास के बारे में सोचेंगी. चयनकर्ताओं ने इस साल के शुरू में आस्ट्रेलियाई दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है जिसमें बायें हाथ की बल्लेबाज यास्तिका भाटिया के साथ मेघना सिंह और रेणुका सिंह की तेज गेंदबाजी जोड़ी भी शामिल है.
 
#TeamIndia squad for ICC Women’s World Cup 2022 & New Zealand ODIs:
Mithali Raj (C), Harmanpreet Kaur (VC), Smriti, Shafali, Yastika, Deepti, Richa Ghosh (WK), Sneh Rana, Jhulan, Pooja, Meghna Singh, Renuka Singh Thakur, Taniya (WK), Rajeshwari, Poonam. #CWC22 #NZvIND pic.twitter.com/UvvDuAp4Jg
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 6, 2022
इन प्लेयर्स को नहीं मिली जगह 
टॉप ऑर्डर की स्टार बल्लेबाज जेमिमा रौड्रिगेज और अनुभवी तेज गेंदबाज शिखा पांडे को चार मार्च से तीन अप्रैल तक न्यूजीलैंड में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय महिला क्रिकेट टीम में जगह नहीं मिली है. एक अन्य टॉप ऑर्डर बल्लेबाज पूनम राउत को भी टीम में जगह नहीं मिली है, क्योंकि चयनकर्ताओं ने तेजी से रन बटोरने वाली खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है, पूनम राउत इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में टीम का हिस्सा रही थीं. टीम में स्मृति मंधाना, झूलन गोस्वामी और युवा शेफाली वर्मा को भी शामिल किया गया है. 
विकेटकीपर के तौर पर इन खिलाड़ियों किया शामिल
जेमिमा और हरफनमौला शिखा को खराब फॉर्म की वजह से टीम में जगह नहीं मिली है. जेमिमा पिछले साल एक भी इंटरनेशनल मैच में दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सकी. उन्होंने हालांकि इंग्लैंड में ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट और ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग में अच्छा प्रदर्शन किया. वहीं शिखा ने इंटरनेशनल मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. रिचा घोष और तानिया भाटिया के रूप में भारत ने दो विकेटकीपरों को मौका दिया गया है. यही भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ नौ से 24 फरवरी तक सीमित ओवरों की सीरीज खेलेगी, जिसमें पांच वनडे मैच खेले जाएंगे.  
पूर्व कप्तान ने दिया बड़ा बयान 
भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान डायना एडुल्जी ने पीटीआई से कहा कि संतुलित टीम का चयन किया गया है, लेकिन उन्होंने शिखा पांडे को बाहर किये जाने पर हैरानी जताई हैं. उन्होंने कहा, ‘जेमिमा को अब मजबूत वापसी करनी चाहिए. हालांक शिखा को नहीं चुना जाना थोड़ा हैरानी भरा है, क्योंकि वह झूलन के साथ एक अनुभवी तेज गेंदबाज हो सकती थीं.’ इडुल्जी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि जब झूलन संन्यास ले लेगी तो वह वापसी करेगी. सीनियर खिलाड़ियों ने युवाओं के लिये जगह बनाई है. यह दिखाता है कि आप अपने स्थान को हल्के में नहीं ले सकते.’ वह उम्मीद कर रही हैं कि युवा शेफाली और अधिक निरंतर होंगी, जिनकी शार्ट पिच गेंद के खिलाफ कमजोरी आस्ट्रेलिया में उजागर हुई थीं.
पाकिस्तान के खिलाफ है पहला मैच 
भारत को विश्व कप में छह मार्च को तौरंगा में पाकिस्तान से पहला मैच खेलना है.  इसके बाद 10 मार्च को हैमिल्टन में न्यूजीलैंड से, फिर वेस्टइंडीज (12 मार्च, हैमिल्टन), गत चैम्पियन इंग्लैंड (16 मार्च, तौरंगा), ऑस्ट्रेलिया (19 मार्च, आकलैंड), बांग्लादेश (22 मार्च, हैमिल्टन) और दक्षिण अफ्रीका (27 मार्च, क्राइस्चर्च) से खेलना है. 
बुधवार को हुई बैठक में अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे से पहले नौ फरवरी को खेले जाने वाले एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए 16 सदस्यीय टीम का भी चयन किया, जिसकी अगुआई हरमनप्रीत कौर करेंगी. एकमात्र टी20 और पहला वनडे नेपियर में खेला जाएगा, जबकि इसके बाद बचे हुए 50 ओवर के सभी मैच नेल्सन (14 और 16 फरवरी) और क्वींसटाउन (22 और 24 फरवरी) में खेले जाएंगे. पिछली बार 2017 में भारतीय टीम फाइनल में इंग्लैंड से नौ रन से हारकर इतिहास रचने से चूक गई थी. 
आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे के लिए टीम: 
मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, रिचा घोष , स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंहइा कुर, तानिया भाटिया, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव. 
स्टैंडबाय : एस मेघना, एकता बिष्ट, सिमरन दिल बहादुर. 
न्यूजीलैंड के खिलाफ एकमात्र टी20 इंटरनेशनल के लिए टीम 
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना,शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, रिचाा घोष, स्नेह राणा, पूजा वस्त्राकर, मेधना सिंह, रेणुका सिंह ठाकुर, तानिया भाटिया, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, एस मेघना, एकता बिष्ट, सिमरन दिल बहादुर. 
 




Source link

You Missed

Youth allegedly kidnapped by Maoists on suspicion of being police informer in MP’s Balaghat
Top StoriesSep 18, 2025

मध्य प्रदेश के बलाघाट में माओवादियों द्वारा पुलिस के सूत्र होने की संदेह में युवक का कथित तौर पर अपहरण किया गया

भोपाल: मध्य प्रदेश के माओवाद प्रभावित बलाघाट जिले में एक युवक को माओवादी कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिस के सूत्र…

Rajnath Singh to inaugurate conference on future of defence land management, cantonment administration
Top StoriesSep 18, 2025

राज्यसभा अध्यक्ष राजनाथ सिंह भविष्य के रक्षा भूमि प्रबंधन और कैंटनमेंट प्रशासन पर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे

नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को रक्षा संपत्ति निदेशालय द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन ‘मंथन…

Uttarakhand records unprecedented rainfall in September; Dehradun sees 1136% spike in 24 hours
Top StoriesSep 18, 2025

उत्तराखंड में सितंबर में अनोखी बारिश दर्ज की गई; देहरादून में 24 घंटों में 1136% की वृद्धि देखी गई।

उत्तराखंड में बारिश का अनोखा मौसम, जिसने जीवन और संरचनाओं को प्रभावित किया है। इंद्रियों के अधिकारी ने…

Cruz rips UN over Israel ‘genocide’ charge, warns of tough consequences
WorldnewsSep 18, 2025

क्रूज़ ने इजरायल ‘जनसंहार’ के आरोप पर संयुक्त राष्ट्र पर हमला किया, कठिन परिणामों की चेतावनी दी

टेक्सास के रिपब्लिकन सीनेटर टेड क्रूज़ ने इज़राइल पर जेनोसाइड का आरोप लगाने वाले संयुक्त राष्ट्र के एक…

Scroll to Top