LSG vs RCB: आईपीएल 2025 के क्वालीफायर-1 के लिए मंच सज चुका है. आरसीबी की टीम ने लखनऊ को उसके घर में 6 विकेट से मात देकर टॉप-2 में एंट्री कर ली है. अब इस टीम की टक्कर 29 मई को क्वालीफायर-1 में पंजाब किंग्स से देखने को मिलेगी. मुकाबले में विराट कोहली फिफ्टी के बाद अपना विकेट गंवा बैठे. जिसके बाद लखनऊ में जश्न का माहौल था. लेकिन कोहली-कोहली के शोर के बीच कप्तान जितेश शर्मा ‘विराट’ साबित हुए. उन्होंने लखनऊ के जबड़े से जीत छीन आरसीबी को टॉप-2 में एंट्री करवा दिए.
RCB ने जीता था टॉस
रजत पाटीदार के स्थान पर जितेश शर्मा टीम के कप्तान थे. उन्होंने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. गेंदबाज उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे और लखनऊ ने जमकर पिटाई की. लखनऊ की तरफ से मिचेल मार्श और ऋषभ पंत आरसीबी के बॉलर्स के लिए काल साबित हुए. पंत ने ताबड़तोड़ 118 रन और मिचेल मार्श की 67 रन की पारी की बदौलत लखनऊ ने 227 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया.
विराट पर थी नजरें
सभी की नजरें विराट कोहली पर थीं और कोहली ने खूंटा गाड़ भी लिया था. लेकिन दूसरे छोर से विकेटों का सिलसिला बरकरार था. कोहली ने भी प्रेशर सिचुएशन में 30 गेंद में 54 रन बनाकर अपना विके गंवा दिया. लेकिन इसके बाद आते हैं जितेश शर्मा, जिन्होंने अभी तक आईपीएल करियर में फिफ्टी नहीं ठोकी थी. लेकिन इस मुकाबले में कोहली-कोहली के शोर के बीच ‘विराट’ बन गए. उन्होंने 33 गेंद में 85 रन की पारी खेली जिसमें 6 छक्के और 8 चौके शामिल थे. उनका साथ मयंक अग्रवाल ने दिया जिन्होंने 23 रन में 41 रन ठोके.
ये भी पढ़ें… LSG vs RCB: विराट कोहली ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड… टी20 क्रिकेट में कभी नहीं हुआ ऐसा, टूटना नामुमकिन!
टॉप-2 में एंट्री
आरसीबी के लिए ये मुकाबला करो या मरो की स्थिति के समान था. 228 रन का पीछा करते हुए आरसीबी ने 123 रन के स्कोर पर अपने 4 टॉप बल्लेबाजों को गंवा दिया था. लेकिन जितेश शर्मा ने यहां रनों की इबारत लिखी. उन्होंने शानदार पारी खेल आरसीबी को टॉप-2 में एंट्री करवा दी है. आरसीबी के लिए ट्रॉफी अब सिर्फ दो जीत दूर है. आरसीबी की टक्कर 29 मई को पंजाब किंग्स से क्वालीफायर-1 में होगी.
Winter Session began with Centre insulting Tagore, ended with insult of Gandhi: Congress
As Parliament’s Winter Session drew to a close on Friday, the Congress accused the Union government of beginning…

