IPL 2025 Final: आईपीएल 2025 उतार-चढ़ाव से भरा नजर आया. इतिहास में पहली बार सीजन बीच में ही सस्पेंड करना पड़ा. लेकिन इंडियन आर्मी की बहादुरी के चलते एक बार फिर सीजन का आगाज हुआ, जिसके चलते बीसीसीआई ने इस बार आईपीएल 2025 फाइनल के लिए खास प्लान बनाया है. खिताबी जंग 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी. बीसीसीआई ने महामुकाबले के लिए तीनों सेना प्रमुख को इनवाइट किया है.
ऑपरेशन सिंदूर को सलाम
बीसीसीआई और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने टूर्नामेंट के समापन के मंच का उपयोग सशस्त्र बलों को सम्मानित करने और दुखद घटना के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए करने का फैसला किया है. आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल ने ‘आईएएनएस’ से इस घटनाक्रम की पुष्टि की. 3 जून को भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर को भी सलामी दी जाएगी.
क्या बोले चेयरमैन?
अरुण धूमल ने कहा, ‘हमने 3 जून को अहमदाबाद में होने वाले आईपीएल फाइनल में भाग लेने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों के सभी तीन सेवा प्रमुखों को आमंत्रित किया है. थीम ऑपरेशन सिंदूर के हमारे नायकों को सम्मानित करना है.’ बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस), चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (सीओएएस), चीफ ऑफ नेवल स्टाफ और चीफ ऑफ एयर स्टाफ को हाई-प्रोफाइल फिनाले के लिए आमंत्रित किया है.
ये भी पढ़ें… ‘प्लीज CSK छोड़ दो…’ 2011 वर्ल्ड कप चैंपियन से सीएसके छोड़ने की गुहार, कोने में बैठकर रोया दिग्गज
बदल गई थी आईपीएल फाइनल तारीख
पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर इस महीने की शुरुआत में आईपीएल 2025 सीजन को एक सप्ताह के लिए अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया था. जब दोनों देशों ने युद्धविराम समझौते की घोषणा की, तो टूर्नामेंट संशोधित कार्यक्रम के साथ फिर से शुरू हुआ. दोनों देशों के बीच तनाव के चलते 26 मई को होने वाले फाइनल को 3 जून तक के लिए टाल दिया गया.
Nuclear Bill ‘bulldozed’ in Parliament to help Modi restore ‘SHANTI’ with ‘once good friend’: Congress
NEW DELHI: The Congress on Saturday alleged that the SHANTI Bill was “bulldozed” in Parliament only to help…

