IPL 2025: आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के टॉप-2 में फिनिश करने के बाद इसका शोर चारो तरफ गूंज उठा है. लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने की इनसाइड स्टोरी कुछ और ही निकलकर आ रही है. पंजाब के शशांक सिंह ने डंके की चोट टीम के टॉप-2 की भविष्यवाणी की थी, अब ट्रॉफी की भविष्यवाणी कर विरोधी टीमों को दहला दिया है. शशांक ने कुछ दिन पहले शुभांकर मिश्रा यूट्यूब पॉडकास्ट में कहा था कि पंजाब आखिरी मैच में टॉप पर फिनिश करेगी.
अब क्या बोले शशांक? पंजाब किंग्स के बल्लेबाज शशांक सिंह ने कहा, ‘शीर्ष दो में समाप्त करके आधा काम पूरा हुआ है. मुझे लगता है पूरा काम 3 जून को होगा. जब देर रात 12 बजे, हमारी पत्रकार वार्ता होगी. यह वो समय होगा जब मैं आपसे कहूंगा कि हां हम दुनिया में शीर्ष पर हैं. सच कहूं तो यह अवास्तविक लगता है. काफी अच्छा लगता है, संतोषजनक लगता है. सबसे अच्छी बात यह है कि हमने एक टीम के रूप में खुद को पेश किया, व्यक्तिगत रूप से नहीं.’
पहले ही बना लिया था प्लान
उन्होंने आगे कहा, ‘जब नीलामी हो गई तो हमने व्हाट्सएप पर एक ग्रुप बनाया और हमने बातचीत की. इसलिए हमने यह दिखाया कि इस साल हम खिताब जीतेंगे. हमारा पहला लक्ष्य शीर्ष दो में आना था और जाहिर है कि हमने वह बाधा पार कर ली है. लेकिन सच बताना एक बात है, मानना दूसरी बात है. इसलिए हमने कड़ी मेहनत की. इसका श्रेय प्रबंधन, सहयोगी स्टाफ और हर एक व्यक्ति को जाता है. सिर्फ खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ ही नहीं, बल्कि हमसे जुड़े हर व्यक्ति को. आईपीएल से पहले हमारे चार-पांच कैंप हुए और आप नतीजे देख सकते हैं. हम शीर्ष दो में हैं और आईपीएल जैसी लीग में शीर्ष दो में समाप्त करना आसान नहीं है.’
ये भी पढ़ें.. PBKS vs MI: एलिमिनेटर में मुंबई… ट्रॉफी से 2 कदम दूर पंजाब, टॉप-2 में अब RCB से बदले का इंतजार!
‘ट्रॉफी आना बाकी है…’
उन्होंने आगे कहा, ‘अभी दुनिया के शीर्ष पर महसूस नहीं कर रहे. हमने जो सोचा था, वह अभी आना बाकी है. इसलिए यह कुछ ऐसा है जहां हम वास्तव में एक-दूसरे की सफलता का आनंद लेते हैं. अगर हम शीर्ष दो में क्वालिफाई नहीं करते तो भी हम खुश होते कि हमने क्वालिफाई कर लिया है. लेकिन फिर से, यह आधा काम है. श्रेयस ने पिछली बैठक में जो कहा था, वह यह था कि क्वालीफिकेशन का आधा काम हो गया है.’
Mayawati flags Bihar ‘naqab’ row; says CM Nitish should express regret, end controversy
LUCKNOW: Wading into the Nitish Kumar ‘naqab’ controversy, BSP supremo Mayawati on Saturday raised concerns over the Bihar…

