India tour of England: भारतीय क्रिकेट टीम 20 जून से इंग्लैंड में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. इसके लिए शुभमन गिल कप्तानी वाली टीम का ऐलान हो चुका है. दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास लेने के बाद कुछ बदलाव हुए हैं और प्लेइंग-11 को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि कप्तान गिल को तीसरे क्रम पर खेलना चाहिए तो कुछ का कहना है कि उन्हें चौथे नंबर को अपनाना चाहिए. अब भारत के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने इस गुत्थी को सुलझा दी है.
ओपनिंग में पुजारा की पसंद
2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने के बाद टीम से बाहर चल रहे पुजारा ने कहा कि इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलिया की तरह केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल को ओपनिंग करनी चाहिए. उन्होंने सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के कार्यक्रम में कहा, ”बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में ओपनिंग करने वाले केएल राहुल और यशस्वी जारी रहने चाहिए. अब नंबर 3 की बात करें तो इस स्तर पर हम नहीं जानते कि शुभमन वहां बल्लेबाजी करेंगे या नंबर 4 पर नीचे आएंगे.”
नंबर 3 और 4 पर कौन?
पुजारा चाहते हैं कि गिल नंबर 3 पर बल्लेबाजी करें, लेकिन उन्हें लगता है कि वह थोड़ा बदलाव करके नंबर 4 पर भी आ सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो अभिमन्यु ईश्वरन, साई सुदर्शन या करुण नायर उस भूमिका को निभा सकते हैं. पुजारा को तीसरे क्रम के लिए सुदर्शन और ईश्वरन ज्यादा पसंद हैं. उन्होंने कहा, ”अगर शुभमन नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हैं तो अभिमन्यु ईश्वरन या करुण नायर जैसे खिलाड़ी उस स्थिति में अच्छे फिट हो सकते हैं, लेकिन मैं अभी भी शुभमन को नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते देखना पसंद करूंगा.”
ये भी पढ़ें: सातवें आसमान पर सूर्यकुमार…एक साथ तोड़े 3 महारिकॉर्ड, सचिन-जयसूर्या-बावुमा छूट गए पीछे
टीम के पास विकल्पों की भरमार
पुजारा ने कहा, ”करुण जैसे खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. मुझे लगता है कि करुण के लिए बेहतर स्थिति नंबर 4 होगी. अगर शुभमन नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हैं तो करुण नायर नंबर 4 पर आएंगे. अगर शुभमन नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हैं तो नंबर 3 पर अभिमन्यु ईश्वरन या साई सुदर्शन के बीच एक विकल्प होगा.”
ये भी पढ़ें: 1 रन, 1 वाइड और 2 रन पर ऑल आउट…क्रिकेट इतिहास का सबसे अजूबा मैच, 8 बल्लेबाजों का तो खाता भी नहीं खुलासा
शुभमन को टिप्स
इंग्लैंड में पहली बार कप्तानी करने पर गिल के ऊपर काफी दबाव होगा. पुजारा को इस युवा स्टार से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है. उन्होंने कहा, ”जब वह (शुभमन) इंग्लैंड जाएंगे और जब वह अपनी तैयारी शुरू करेंगे, तो उन्हें समझ आएगा कि ये ऐसे शॉट हैं जिन्हें वह नई गेंद से खेल सकते हैं. साथ ही कुछ ऐसे शॉट भी हैं जिनसे आपको बचना चाहिए, खासकर जब गेंद नई हो और थोड़ी स्विंग या सीम कर रही हो. मैं कहूंगा कि यह ऑस्ट्रेलिया में मिलने वाली स्थिति के समान है. यहां गेंद पहले 25-30 ओवरों तक थोड़ा अधिक हरकत करती है और फिर स्थिर हो जाती है.”
Nuclear Bill ‘bulldozed’ in Parliament to help Modi restore ‘SHANTI’ with ‘once good friend’: Congress
NEW DELHI: The Congress on Saturday alleged that the SHANTI Bill was “bulldozed” in Parliament only to help…

