COVID-19 Cases Update: भारत में कोविड इंफेक्शन के मामलों में फिर से इजाफा देखने को मिल रहा है. देश में कोविड के नए वेरिएंट NB.1.8.1 और LF.7 ने एंट्री ले ली है. इस साल पहली बार कोरोना के मामले 1000 के पार पहुंच चुका है. आपको बता दें, कोरोना के मामलों में इजाफा बीते एक हफ्ते में ज्यादा हुआ है. फिलहाल पूरे देश में 1010 एक्टिव केस है. इनमें सबसे ज्यादा केरल में 430 मामले, दूसरे नंबर में महाराष्ट्र में 210 केस, दिल्ली में 104 और गुजरात में 83 केस मिले हैं.
दिल्ली में कोविट मामलेकोरोना की वापसी को लेकर दिल्ली के LG वीके सक्सेना की अध्यक्षता में आज बैठक की गई. दिल्ली में कोराना के बढ़ते मामले और स्वास्थ सेवाएं को लेकर बैठक हुई. आपको बता दें, दिल्ली में अब तक 104 मामले सामने आए हैं. इसको लेकर सुबह 11 बजे LG सचिवालय में बैठक की गई. दिल्ली सरकार ने हाल ही में कोरोना के मामलों को देखते हुए एडवाइजरी भी जारी की है.
नोएडा में कोविड मामलेइसके साथ-साथ नोएडा में कोविड के मरीज 10 हो गए हैं. हेल्थ डिपार्टमेंट ने जानकारी दी कि 6 महिलाओं समेत 9 और लोगों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. ये सभी मामले निजी लैब में कराई गई टेस्ट के बाद सामने आए हैं. नए मामलों के साथ ही जिले में कोविड के मरीजों की कुल संख्या अब 10 हो गई है. सभी मरीजों को फिलहाल होम आइसोलेशन में रखा गया है और हेल्थ डिपार्टमेंट की टीमें मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री और कॉन्टैक्ट में आए लोगों की जानकारी इकट्ठा करने में जुटी हैं.
हेल्थ डिपार्टमेंट ने सावधानी बरतने की दी सलाहहालांकि हेल्थ डिपार्टमेंट ने साफ तौर पर कहा है कि इस बार के कोविड से ज्यादा खतरा लोगों को नहीं है. लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है, ना कि डरने की. अभी तक के मिले सभी मरीजों का इलाज उनके घर में ही आइसोलेशन में हो रहा है. सभी में सर्दी, जुकाम और खांसी संबंधित शिकायत देखने को मिली हैं. मौसम में हो रहे अचानक बदलाव के कारण भी यह संभव है, लेकिन इसमें कोविड के कुछ लक्षण का आना लोगों के लिए चिंता का कारण बना हुआ है.
महाराष्ट में एक्टिव मामलेवहीं महाराष्ट्र में 26 मई 2025 69 नए पॉजिटिव केस पाए गए हैं. इसमें मुंबई-37, पुणे नगर निगम-2, पिंपरी चिंचवड़-1, ठाणे-19, लातूर-1, नवी मुंबई-7, रायगढ़-1, कोल्हापुर-1 मामले हैं. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 278 बताई जा रही है. (इनपुट- आईएएनएस)
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.
Gloomy ‘Children’s Day’ for Lalu as sons struggle; big challenges loom for victorious Nitish
Friday, November 14, Children’s Day, was a day to forget for the Rashtriya Janata Dal and its founder…

