Last Updated:May 27, 2025, 11:44 ISTGround Report :दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर तीसरी रेल लाइन का निर्माण शुरू हो गया है, जिससे ट्रेन लेटलतीफी कम होगी. मिर्जापुर से मुगलसराय के बीच पुल निर्माण भी तेजी से हो रहा है. दिसंबर तक काम पूरा होगा.X
ट्रेन ट्रैकहाइलाइट्सदिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर तीसरी रेल लाइन का निर्माण शुरू हुआ.मिर्जापुर-मुगलसराय के बीच पुल निर्माण तेजी से हो रहा है.दिसंबर तक तीसरी रेल लाइन का काम पूरा होगा.
मुकेश पांडेय/मिर्जापुर : देश के सबसे व्यस्त रेल रूट में एक दिल्ली-हावड़ा पर ट्रेनों की लेटलतीफी कम होगी. रेलवे की ओर से तीसरी रेल लाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया गया है. तीसरी रेल लाइन बन जाने के बाद घंटों तक ट्रेन लेट नहीं होगी. वहीं, मालगाड़ी भी ससमय माल को अपने गंतव्य तक पहुंचा सकेगी. मिर्जापुर से मुगलसराय के बीच तीसरी रेल लाइन बिछाने का कार्य तेज हो गया है. विंध्याचल से पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के बीच चार बड़े पुल का निर्माण तेजी के साथ हो रहा है.
तीसरी रेल लाइन बिछाने के बाद विभिन्न जगहों पर 10 करोड़ रुपये से पुल के निर्माण किए जाएंगे. रेलवे के सेतु निगम के इंजीनियरों ने पुल के निर्माण के लिए नदी में पिलर बनाने का कार्य शुरू कर दिया है. पिलर के निर्माण के लिए फाउंडेशन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. हावड़ा-दिल्ली रूट पर एक्सप्रेस वे पैसेंजर ट्रेन की स्पीड बढ़ाने के लिए तेजी के साथ काम हो रहा है. तीसरी रेल ट्रैक तैयार होने के बाद पैसेंजर ट्रेनों का संचालन अलग पटरी पर होगा. वहीं, अप और डॉउन में मालगाड़ी के लिए अलग रेल लाइन होगी.
इन जगहों पर बन रहा है पुल
प्रयागराज से मुगलसराय के बीच तीसरी रेल लाइन के लिए जमीन समतल की जा चुकी है. पुल का निर्माण बाकी है. विंध्याचल से पीडीयू जंक्शन के बीच ओझला नदी, बरौधा, खजूरी नदी, बेलवन नदी और जरगो नदी पर पुल का निर्माण किया जा रहा है. वहीं, बीच में पड़ने वाले छोटे नदी व नालों पर भी पुलिया का निर्माण तेज हो गया है. रेलवे के इंजीनियरों के मुताबिक चार बड़े पुल और छह छोटे पुलिया का निर्माण कराया जाएगा.
दिसंबर तक पूरा होगा काम
तीसरी रेलवे लाइन के लिए बन रहे पुल का निर्माण दिसंबर तक पूरा हो जाएगा. तीव्र गति से पुल का निर्माण जारी है. इसके साथ ही रेलवे ट्रैक के समानांतर नए ट्रैक का निर्माण भी तेजी के साथ किया जा रहा है. तीसरी लाइन बिछने के बाद ट्रेन की स्पीड में भी बढ़ोतरी होगी. वहीं, लेटलतीफी से लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Mirzapur,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshदिल्ली-हावड़ा रूट पर अब ट्रेन नहीं होगी लेट, तेजी से चल रहा ये काम, जानिए प्लान