MI vs PBKS: आईपीएल 2025 में क्वालीफायर-1 के लिए पहली टीम सामने आ चुकी है. करो या मरो के मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से धूल चटाई और एलिमिनेटर में ढकेल दिया. टॉप पर बैठी गुजरात दूसरे नंबर पर खिसक चुकी है, दूसरी तरफ पंजाब को अब टॉप-2 में आरसीबी का इंतजार होगा. 11 साल बाद प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पंजाब किंग्स अब ट्रॉफी से महज दो कदम दूर है.
RCB के मुकाबले पर होंगी नजरें
27 मई को सभी की नजरें आरसीबी बनाम एलएसजी के मुकाबले पर होंगी. इस मुकाबले में बाहर हो चुकी लखनऊ का कुछ नहीं बिगड़ेगा लेकिन आरसीबी का खेल बिगाड़ सकती है. यदि आरसीबी इस मुकाबले में जीत दर्ज करती तो 18 पाइंट्स लेकर दूसरे स्थान पर बैठी गुजरात की टीम को एलिमिनेटर में जाना पड़ेगा. ऐसे में आरसीबी के लिए खिताब के करीब जाने का ये गोल्डन चांस होगा. शुभमन गिल एंड कंपनी आरसीबी की हार की दुआ करती नजर आएगी.
क्वालीफायर-1 में जो जीता वही सिकंदर
पंजाब किंग्स ने क्वालीफायर-1 में पहुंचकर खिताबी जीत की उम्मीद और भी बढ़ा दी है. क्वालीफायर-1 में जो जीता वही सिकंदर वाला हाल होगा. जो भी टीम इस मुकाबले में जीतेगी सीधे फाइनल में प्रवेश करेगी. वहीं, जो टीम हारेगी उसे क्वालीफायर-2 में फाइनल में पहुंचने का एक और गोल्डन चांस होगा. क्वालीफायर-2 में दूसरी टीम एलिमिनेटर को जीतकर पहुंचेगी. यदि आरसीबी क्वालीफायर-1 में पहुंचती है तो पंजाब इस टीम से पिछली हार का हिसाब करना चाहेगी.
ये भी पढ़ें.. PBKS vs MI: पंजाब ने तोड़ा मुंबई का घमंड… घातक जोड़ी सामने फीकी सूर्या की आग, बुमराह-बोल्ट भी नहीं बचा पाए लाज
मुंबई पर लटकी तलवार
पंजाब से हारकर मुंबई की टीम पर तलवार लटक चुकी है. अब मुंबई को एलिमिनेटर यानि करो या मरो का मुकाबला खेलना होगा. मुंबई का सामना या तो गुजरात से होगा या फिर आरसीबी टक्कर देगी. यदि यहां भी मुंबई हार जाती है तो आईपीएल से पत्ता कट जाएगा. मुंबई का सामना किससे होगा इसका फैसला आरसीबी और लखनऊ के मैच से हो जाएगा. क्वालीफायर-1 29 मई को खेला जाएगा.
Winter Session Day 15 LIVE
After weeks of debate on key issues, the Winter Session has entered the last day.Despite protest and sloganeering…

