Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम के पास क्वालीफायर-1 में पहुंचने का गोल्डन चांस था. लेकिन पंजाब के किंग्स ने उम्मीदों पर पानी फेर दिया. पंजाब ने मुंबई को 7 विकेट से एकतरफा अंदाज में शिकस्त देकर एलिमिनेटर का रास्ता दिखा दिया. ‘करो या मरो’ के मैच में हारने के बाद हार्दिक पांड्या नाखुश नजर आए. श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर मुंबई को बल्लेबाजी का न्यौता दिया था. सूर्यकुमार यादव की फिफ्टी की बदौलत मुंबई की टीम स्कोरबोर्ड पर जैसे-तैसे 184 रन लगाने में कामयाब रही. दूसरे छोर पर प्रियांश आर्या और जोश इंग्लिस की फिफ्टी ने मुकाबले को एकतरफा बना दिया.
हार के बाद क्या बोले हार्दिक?
हार्दिक ने मैच के बाद कहा, ‘विकेट जिस तरह से खेल रहा था, हम निश्चित रूप से 20 रन पीछे रह गए, ऐसा होता है. लेकिन हम वास्तव में अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं, यह उन दिनों में से एक था जब हम अच्छा नहीं खेल रहे थे और इसका हमें नुकसान उठाना पड़ा. आईपीएल ऐसा ही है, इस फ्रेंचाइजी ने पांच ट्रॉफी जीती हैं यह हमेशा कठिन रहा है. जब भी आप गति कम करते हैं तो दूसरी टीमें भी गेम जीतने के लिए बहुत उत्सुक होती हैं. संदेश सरल होगा यह सिर्फ एक झटका था, इससे सीखें और नॉकआउट की ओर बढ़ें.’
बॉलिंग पर फोड़ा ठीकरा
हार्दिक ने गेंदबाजी को लेकर कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि बल्लेबाजी में कोई खास अंतर होगा. उन्होंने वाकई अच्छा क्रिकेट खेला, उन दो बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए जो साझेदारी की, वह बेहतरीन थी. जब भी हमने गलती की, उन्होंने वाकई कुछ गेंदों का सामना किया और मुझे नहीं लगता कि एक गेंदबाजी इकाई के रूप में हम क्लिनिकल थे. हमने कुछ गेंदें दीं, जिनका उन्होंने वास्तव में फायदा उठाया और कुछ मौकों पर उन्होंने कुछ अच्छे शॉट भी खेले. कुल मिलाकर, हम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए और इसका हमें नुकसान उठाना पड़ा.’
ये भी पढ़ें… PBKS vs MI: एलिमिनेटर में मुंबई… ट्रॉफी से 2 कदम दूर पंजाब, टॉप-2 में अब RCB से बदले का इंतजार!
एलिमिनेटर पर क्या है प्लान?
हार्दिक ने एलिमिनेटर मैच को लेकर टीम को संदेश देते हुए कहा, ‘कुल मिलाकर, अच्छा क्रिकेट खेलें, अच्छी बल्लेबाजी करें, अच्छी गेंदबाजी करें, योजनाओं पर काम करें, देखें कि बल्लेबाजी समूह के रूप में कौन सा टेम्पलेट काम करेगा. गेंदबाज पूरे सीजन में वाकई अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. बल्लेबाजी में, हम सही ट्रैक पर सही टेम्पलेट का पता लगाएंगे और अगर हम पहले बल्लेबाजी करते हैं तो हमें किस गति से बल्लेबाजी करनी चाहिए. कुछ चीजें हैं जिन्हें हमें पहचानने की जरूरत है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि हमें ज्यादा घबराना चाहिए. हमें पता था कि क्या दांव पर लगा है. एलिमिनेटर का इंतजार है.’
Winter Session Day 15 LIVE
After weeks of debate on key issues, the Winter Session has entered the last day.Despite protest and sloganeering…

