PBKS vs MI: आईपीएल 2025 में सूर्यकुमार यादव की आग थमने का नाम नहीं ले रही है. प्लेऑफ से पहले सूर्यकुमार यादव ने पंजाब किंग्स की टीम को आड़े हाथों लिया. स्काई मुंबई के संकटमोचक साबित हुए और धमाकेदार अर्धशतक ठोका और इतिहास रच दिया है. उन्होंने 15 साल पुराने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया. अब सूर्या मुंबई की तरफ से एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. पिछले 15 साल से सचिन तेंदुलकर के नाम ये महारिकॉर्ड दर्ज था.
स्काई बने ‘वन मैन आर्मी’
मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या की टीम को टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरना पड़ा. रेयान रिकेल्टन और रोहित शर्मा ने मुश्किल पिच पर ठीक-ठाक शुरुआत दी. रोहित 24 जबकि रिकेल्टन 27 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे. इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने एक छोर पर पैर जमा लिया. दूसरे छोर से टीम ताश के पत्तों की तरह बिखरती नजर आई. लेकिन स्काई ने मुश्किल समय में 39 गेंद में 2 छक्कों और 6 चौकों की बदौलत 57 रन की बेहतरीन पारी खेली.
600 का आंकड़ा हुआ पार
इस पूरे सीजन स्काई के बल्ले की धमक देखने को मिली है. सूर्या ने इस मैच में फिफ्टी की बदौलत 600 रन का आंकड़ा भी पार कर दिया. ऑरेंज कैप की रेस में स्काई 640 रन बनाकर तीसरे स्थान पर काबिज हैं. इसी के साथ उन्होंने सचिन तेंदुलकर के एक सीजन में मुंबई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. सचिन ने साल 2010 में मुंबई के लिए खेलते हुए 610 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें… टीम इंडिया के ऐलान के बाद अचानक संन्यास, खाते में एक तिहरा शतक, 35 साल में क्रिकेट से ली विदाई
पंजाब के सामने 185 का लक्ष्य
सूर्यकुमार यादव की अर्धशतकीय पारी की बदौलत मुंबई की टीम ने स्कोरबोर्ड पर 184 रन टांग दिए हैं. अंत में हार्दिक पांड्या ने भी 2 छक्कों और इतने ही चौकों की बदौलत 26 रन की पारी खेली. दोनों टीमों के बीच टॉप-2 की जंग है. जो भी टीम जीतती है वही टॉप-2 में अपनी जगह पक्की कर लेगी.
Government reinforces commitment to protect Great Indian Bustard in Gujarat
He further noted that population estimations for flagship species like tigers, snow leopards, and dolphins are conducted at…

