Health

Why does the level of uric acid increase in the body know reason and easy ways to control | बॉडी में क्यों बढ़ने लगता है यूरिक एसिड का लेवल, जानें कारण और कंट्रोल करने के आसान उपाय



अर्थराइटिस फाउंडेशन के अनुसार, यूरिक एसिड को आमतौर पर उच्च माना जाता है जब यह पुरुषों के लिए 7 मिलीग्राम प्रति डेसीलीटर (मिलीग्राम/डीएल) से अधिक और महिलाओं के लिए 6 मिलीग्राम/डीएल से अधिक होता है. यूरिक एसिड हमारे शरीर में प्यूरीन नामक पदार्थ के टूटने से बनता है. यह आमतौर पर पेशाब के जरिए शरीर से बाहर निकलता है. लेकिन, जब यूरिक एसिड का स्तर बढ़ जाता है, तो यह क्रिस्टल में बदलकर जोड़ों में जमा होने लगता है. इससे गठिया नामक दर्दनाक बीमारी हो सकती है. 
शरीर में कब बढ़ने लगता है यूरिक एसिड? यूरिक एसिड का स्तर कई कारणों से बढ़ सकता है. जैसे- यदि आपके परिवार में किसी को गठिया है, तो आपको भी इसका खतरा अधिक होता है. इसके साथ ही लाल मांस, मछली, शंख, शराब का सेवन, मोटापा, ड्यूरेटिक्स, हाई बीपी, थायरॉइड, किडनी डिजीज से भी बॉडी में यूरिक एसिड बढ़ने लगता है. ऐसे में यहां आप इसे कंट्रोल करने के उपायों को जान सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- सुबह उठते ही लग जाती है भूख, खाएं ये 6 फूड्स, खाली पेट सेवन से मिलते हैं जबरदस्त फायदे
यूरिक एसिड को कंट्रोल करने के उपाय
प्यूरीन रिच फूड्स ना खाएं
यूरिक एसिड बढ़ने पर  फलियां, जैसे सूखे सेम और सूखे मटर, शकरकंद, फूलगोभी, पालक, मशरूम और हरी मटर, ऑर्गन फूड्स, रेड मीट्स जैसे फूड्स का सेवन कम से कम करें. 
वजन कंट्रोल करें
वजन कंट्रोल रखने से खून में यूरिक एसिड के स्तर को कम करने और समग्र स्वास्थ्य में सुधार करने में मदद मिल सकती है. इसके लिए नियमित एक्सरसाइज और संतुलित आहार बहुत मददगार साबित होते हैं.
कॉफी का सेवन फायदेमंद
2015 में हुई एक स्टडी के अनुसार, कॉफी पीने वाले लोगों में यूरिक एसिड के बढ़ने और अर्थराइटिस होने की संभावना कम होती है. ऐसे में यदि आपका यूरिक एसिड बढ़ा हुआ है तो कॉफी का सेवन आपके लिए फायदेमंद साबित हो  सकता है. ध्यान रखे कॉफी में दूध और शक्कर न मिला हो.
विटामिन सी और फाइबर का सेवन करें
विटामिन सी के सेवन से खून में यूरिक एसिड बढ़ने का जोखिम कम होता है. वहीं डायटरी फाइबर से भरपूर फूड्स, वेजिटेबल्स से भी यूरिक एसिड को कम करने में मदद मिलती है. 
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.



Source link

You Missed

Rahul Gandhi on Bihar election
Top StoriesNov 14, 2025

Rahul Gandhi on Bihar election

Reacting to the results of the Bihar assembly elections, Congress leader Rahul Gandhi, in a post on X,…

Rahul Gandhi on Bihar polls
Top StoriesNov 14, 2025

Rahul Gandhi on Bihar polls

Reacting to the results of the Bihar assembly elections, Congress leader Rahul Gandhi, in a post on X,…

Scroll to Top