इन दिनों भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का खुमार भारत में छा चुका है. बीसीसीआई भी हाल ही में इस सीरीज के लिए भारतीय टीम और इंडिया ए टीम का भी ऐलान चुकी है. इसके 3 दिन बाद ही गुजरात क्रिकेट संघ की तरफ से बड़ा मैसेज देखने को मिला. एक भारतीय क्रिकेटर संन्यास का ऐलान कर दिया है. इसी महीने की शुरुआत में भारतीय दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास की खबरों से चारो तरफ खलबली मच गई थी. अब 35 साल के एक और खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर दिया है.
35 की उम्र में संन्यास
गुजरात क्रिकेट संघ ने सोमवार को बताया कि गुजरात के पूर्व कप्तान प्रियांक पंचाल ने संन्यास ऐलान कर दिया है. प्रियांक इंडिया ए की कप्तानी भी कर चुके हैं. उन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ऐलान किया. 35 साल के पांचाल ने 127 प्रथम श्रेणी मैच खेले जिसमें 29 शतकों और 34 अर्द्धशतकों के साथ 45.18 की औसत से 8,856 रन बनाए. फर्स्ट क्लास मैचों में वह 100 मैच से चूक गए.
कैसा है रिकॉर्ड?
दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने 97 लिस्ट ए मैच भी खेले, जिसमें उन्होंने आठ शतकों और 21 अर्द्धशतकों के साथ 40.80 की औसत से 3,672 रन बनाए. इसके अलावा उन्होंने 59 टी20 मैच भी खेले हैं जिसमें में उन्होंने नौ अर्धशतकों के साथ 28.71 की औसत से 1,522 रन बनाए. बदकिस्मती से उन्हें इंटरनेशनल टीम में मौका नहीं मिला.
ये भी पढ़ें… कोई बॉस नहीं है… ‘दुश्मनी’ में बदल गई पाकिस्तानी प्लेयर्स की यारी, शाहीन को सुनकर रिजवान के सीने पर लोट जाएगा सांप
सचिव ने दी जानकारी
जीसीए सचिव अनिल पटेल ने एक बयान में कहा, ‘गुजरात क्रिकेट संघ श्री प्रियांक पंचाल को उनके शानदार करियर के लिए बधाई देता है. बल्लेबाज ने रविवार 26 मई, 2025 को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की है. दाएं हाथ के बल्लेबाज प्रियांक ने कप्तान के तौर पर इंडिया ए के लिए राष्ट्रीय टीम में जगह बनाई है. वह 17 साल से ज़्यादा समय तक गुजरात क्रिकेट संघ के लिए ओपनिंग बल्लेबाज़ के तौर पर काफी रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं.’
2016 में ठोकी थी ट्रिपल सेंचुरी
2016-17 में पंचाल ने रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था, जब उन्होंने 314 रन की नाबाद पारी खेली थी. उस सीजन उन्होंने 1,310 रन बनाए थे. यह एक ऐसा सीजन था जिसमें गुजरात ने प्रीमियर घरेलू प्रतियोगिता जीती थी. वह विजय हजारे ट्रॉफी 2015-16 और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2012-13 और 2013-14 में खिताब जीतने वाली गुजरात टीम का हिस्सा भी थे.
Government reinforces commitment to protect Great Indian Bustard in Gujarat
He further noted that population estimations for flagship species like tigers, snow leopards, and dolphins are conducted at…

