Shubman Gill Captaincy: इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. टेस्ट में रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद शुभमन गिल को कमान सौंपी गई है. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है. 25 साल के गिल के ऊपर अब बल्लेबाजी के साथ-साथ बेहतरीन कप्तानी करने का भी दबाव है. महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने उन्हें कैप्टेंसी को लेकर सलाह दी है.
बुमराह-राहुल पर मिली तरजीह
गावस्कर ने कहा कि गिल को खिलाड़ियों का सम्मान हासिल करना होगा और नियुक्ति के साथ आने वाले दबाव को संभालना होगा. रोहित के संन्यास के बाद गिल को जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों पर तरजीह देकर उन्हें कप्तानी सौंपी गई है. गावस्कर ने आगे कहा कि कप्तानी कई खिलाड़ियों के लिए स्थिति बदल देती है और गिल को इस तरह से व्यवहार करना होगा जिससे उनका अधिकार स्थापित हो.
ये भी पढ़ें: IPL के मुकाबले कौड़ियों के बराबर PSL की प्राइज मनी, जानिए शाहीन अफरीदी की टीम लाहौर कलंदर्स को मिले कितने रुपये
गावस्कर ने क्या कहा?
स्पोर्ट्स तक के हवाले से गावस्कर ने कहा, ”भारत के कप्तान के रूप में चुने गए खिलाड़ी पर हमेशा दबाव रहता है क्योंकि टीम के सदस्य होने और कप्तान होने में बहुत बड़ा अंतर होता है. क्योंकि जब आप एक टीम के सदस्य होते हैं, तो आप आम तौर पर अपने करीब के खिलाड़ियों के साथ ही बातचीत करते हैं. जब आप कप्तान बन जाते हैं, तो आपको इस तरह से व्यवहार करना चाहिए कि टीम के अन्य खिलाड़ी आपका सम्मान करें और कप्तान का व्यवहार उसके प्रदर्शन से ज्यादा महत्वपूर्ण होता है.”
ये भी पढ़ें: आंद्रे रसेल से अय्यर तक…KKR को लगाया करोड़ों का चूना, IPL 2025 के बाद टीम से होगी छुट्टी!
योगराज ने की युवराज की तारीफ
शुभमन गिल को कप्तान बनाने के बाद पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने उनकी यात्रा के पीछे के लोगों, उनके पिता और भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह की तारीफ की है. एएनआई से बात करते हुए योगराज सिंह ने गिल के करियर को आकार देने में मजबूत मेंटरशिप और पारिवारिक समर्थन के प्रभाव पर जोर दिया. उन्होंने कहा, ”शुभमन गिल के प्रदर्शन का श्रेय उनके पिता और युवराज सिंह को जाता है. अगर शुभमन गिल आज कप्तान बन गए हैं और लंबे समय तक बने रहेंगे, तो उसमें युवराज सिंह का मार्गदर्शन एक आवश्यक भूमिका निभाएगा और निभा चुका है. युवराज सिंह जैसे दुनिया के बेहतरीन क्रिकेटिंग दिमाग वाले व्यक्ति का गिल को अपने संरक्षण में लेना एक बड़ी बात है.”
Government reinforces commitment to protect Great Indian Bustard in Gujarat
He further noted that population estimations for flagship species like tigers, snow leopards, and dolphins are conducted at…

