IPL 2025: आईपीएल 2025 के प्लेऑफ मुकाबले शुरू होने में महज 3 दिन और बाकी हैं. 3 जून को इस सीजन के चैंपियन का फैसला हो जाएगा. इस सीजन कुछ खिलाड़ी जीरो से हीरो बन गए तो किसी का आईपीएल के साथ इंटरनेशनल करियर भी दांव पर लग गया है. हम ऐसे ही प्लेयर की बात करने जा रहे हैं जिसका करियर पृथ्वी शॉ की तरह डूबता नजर आ रहा है. कभी ये ऑलराउंडर टी20 इंटरनेशनल के अपने तीसरे मुकाबले में ही शतक ठोक सुर्खियों में आ गया था, लेकिन अब वापसी बेहद मुश्किल नजर आ रही है.
3 साल पहले किया था डेब्यू
हम बात कर रहे हैं भारतीय ऑलराउंडर दीपक हूडा की जिन्होंने साल 2022 में टीम इंडिया में अपना टी20 और वनडे डेब्यू किया था. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में 21 रन बनाए. इसके बाद आयरलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में 47 रन की नाबाद पारी खेली. तीसरे मैच में एक बार फिर हूडा एक्शन में आए और महज 57 गेंद में शतकीय पारी खेली थी. हालांकि, इस प्रदर्शन के बाद उनका ग्राफ गिरता दिखा.
कैसा है रिकॉर्ड?
शतक के बाद दीपक को टी20 क्रिकेट में कई मौके मिले, लेकिन वह उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे. दीपक हूडा ने भारत के लिए 21 टी20 मैच खेले जिसमें एक शतक के अलावा फिफ्टी भी लगाने में कामयाब नहीं हुए. उन्होंने इन मुकाबलों में 368 रन बनाए. 21 मैच में उनके नाम 6 विकेट भी दर्ज हैं. इसके अलावा हूडा ने 10 वनडे मैच भी खेले हैं जिसमें 3 विकेट और महज 153 रन दर्ज हैं. वनडे में भी हूडा मौके पर चौका लगाने में कामयाब नहीं हो सके.
ये भी पढ़ें… IND vs ENG: पहले टेस्ट मैच में ऐसी होगी भारत की Playing XI, कप्तान करेंगे इन प्लेयर्स को कुर्बान!
IPL 2025 में बंटाधार
आईपीएल 2025 ऑक्शन में सीएसके ने हूडा हो 75 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था. लेकिन इस सीजन हूडा नाम कमाने में कामयाब नहीं हुए. उन्हें 5 मुकाबलों में बैटिंग करने का मौका मिला लेकिन सर्वाधिक स्कोर 22 का रहा. इसके अलावा उन्होंने सिंगल डिजिट पर ही अपना विकेट गंवाया. ऐसे में अब हूडा के आईपीएल करियर पर भी खतरा मंडराने लगा है. पृथ्वी शॉ की राह पर हूडा भी चल पड़े हैं. शॉ ने बेहद कम उम्र में भारतीय टीम में डेब्यू किया था और खूब तारीफें बटोरी थी. लेकिन अब पृथ्वी के लिए टीम इंडिया में कमबैक न के बराबर नजर आ रहा है.
All About Cristina Grossu & Their Marriage – Hollywood Life
Image Credit: SRX via Getty Images Greg Biffle and his wife, Cristina Grossu Biffle, died in a plane crash…

