India vs England 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 20 जून से लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेला जाएगा. इंग्लैंड की टीम घास वाली ग्रीन टॉप पिच तैयार करवा सकती है. ऐसे में यहां भारत के युवा बल्लेबाज इंग्लिश तेज गेंदबाजों की स्विंग और सीम के सामने जूझते नजर आ सकते हैं. भारत और इंग्लैंड की टीमों के बीच स्विंग और सीम गेंदबाजी ही सबसे बड़ा फैक्टर रहेगी जिससे सीरीज की तस्वीर काफी हद तक साफ हो जाएगी. आइए एक नजर डालते हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में होने वाले पहले टेस्ट मैच में भारत किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरता है.
ओपनर्स
इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में होने वाले पहले टेस्ट मैच में केएल राहुल के साथ यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत कर सकते हैं. केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से टीम इंडिया को एक आक्रामक शुरुआत दे सकते हैं. ऐसे में अभिमन्यु ईश्वरन को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना होगा.
मिडिल ऑर्डर
इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में होने वाले पहले टेस्ट मैच में बाएं हाथ के बल्लेबाज साई सुदर्शन नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं. नंबर 4 पर कप्तान शुभमन गिल उतर सकते हैं. नंबर 5 पर ऋषभ पंत को बल्लेबाजी की जिम्मेदारी दी जाएगी. ऋषभ पंत विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे. ऐसे में ध्रुव जुरेल को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना होगा.
करूण नायर को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी
इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में होने वाले पहले टेस्ट मैच में नंबर 6 पर करूण नायर को मौका मिल सकता है. टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक ठोकने वाले बल्लेबाज करुण नायर की 8 साल बाद भारत की टेस्ट टीम में वापसी हुई है. रवींद्र जडेजा स्पिन गेंदबाजी के साथ-साथ बल्ले से भी टीम इंडिया को मजबूती देंगे. रवींद्र जडेजा इकलौते स्पिनर के तौर पर खेलते हैं तो वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना होगा.
ऑलराउंडर
शार्दुल ठाकुर को फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर के तौर पर प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है. शार्दुल ठाकुर गेंद को स्विंग कराने में माहिर हैं. शार्दुल ठाकुर ने इंग्लैंड में 4 टेस्ट मैच खेले हैं और 10 विकेट हासिल किए हैं. ऐसे में नीतीश रेड्डी को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना होगा.
तेज गेंदबाज
जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह को बतौर तेज गेंदबाज टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. ऐसे में प्रसिद्ध कृष्णा और आकाशदीप को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना होगा.
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करूण नायर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह.
Government reinforces commitment to protect Great Indian Bustard in Gujarat
He further noted that population estimations for flagship species like tigers, snow leopards, and dolphins are conducted at…

