Health

Foaming at the Mouth Main Main Cause Seizures Drug Overdose Poison Munh Se Jhaag Kyon Nikalta hai | कैसे हालात में निकलता है मुंह से झाग? घबराएं बिल्कुल नहीं, तुरंत लें ऐसा एक्शन



Foaming at the Mouth: मुंह में झाग आना एक अजीब और टेंशन से भरी सिचुएशन हो सकती है. जिसके पीछे कई वजह मुमिकिन है. इसलिए इसे समझना और वक्त पर सही कदम उठाना जरूरी है, वरना तबीयत बिगड़ सकती है, कुछ मामलों में तो मौत का खतरा भी पैदा हो जाता है. आइए समझने की कोशिश करते हैं कि मुंह में झाग क्यों आता है और ऐसे हालात में घबराने के बजाए क्या करना चाहिए.

मुंह से झाग निकलने की वजह
1. मिर्गी का दौरामिर्गी (Seizure) या दौरे के दौरान ब्रेन में एब्नॉर्मल इलेक्ट्रिक एक्टिविटीज के कारण मुंह से झाग निकल सकता है. ये लार के ज्यादा प्रोडक्शन और अनकंट्रोल्ड मसल कॉन्ट्रेक्शन के कारण होता है.
2. कुछ दवाओं या नशीली चीजों का ओवरडोजकुछ दवाओं, खास तौर से ओपिओइड्स, या नशीले पदार्थों के हद से ज्यादा सेवन से रिस्पिरेटरी सिस्टम अफेक्ट हो सकता है, जिसके कारण मुंह से झाग निकल सकता है.
3. जहर का असरजहरीले पदार्थों का सेवन, जैसे कीटनाशक या रसायन, मुंह में झाग का कारण बन सकता है. ये एक इमरजेंसी सिचुएशन है.
4. इंफेक्शन या बीमारीरेबीज जैसे गंभीर वायरल इंफेक्शन में मुंह से झाग निकलने के लक्षण देखे जा सकते हैं. ये आमतौर पर जानवर के काटने से होता है.
5. हाइपोक्सिया या ऑक्सीजन की कमीजब शरीर को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिलता, जैसे कि फेफड़ों की गंभीर बीमारी या डूबने की स्थिति में, मुंह से झाग निकल सकता है. 
ऐसे हालात में क्या करें?
1. तुरंत डॉक्टर के पास जाएंअगर किसी शख्स के मुंह से झाग निकल रहा है, खासकर अगर ये मिर्गी के दौरे या जहर के सेवन के कारण है, तो तुरंत 108 पर कॉल करें या नजदीकी अस्पताल ले जाएं.
2. मिर्गी के दौरे में मददअगर दौरा पड़ रहा है, तो पीड़ित इंसन को सेफ जगह पर लिटाएं, सिर के नीचे नर्म तकिया रखें, और उनके मुंह में कुछ भी न डालें. दौरे के बाद शख्स को एक तरफ लिटाएं ताकि लार बाहर निकल सके.
3. जहर के मामले मेंअगर जहर खाने का डक है, तो तुरंत डॉक्टर के पास. जब तक मेडिकल हेल्प न मिले, तब तक पीड़ित को उल्टी कराने की कोशिश न करें.
4. शांत रहें और सिचुएशन को एनालाइज करेंपीड़ित शख्स को हवादार जगह पर रखें और उनकी सांस की जांच करें. अगर सांस रुक रही हो, तो सीपीआर देना शुरू करें (अगर आप ट्रेंड हैं).
5. प्रिवेंटिव केयररेगुलर हेल्थ चेकअपन, नशीले पदार्थों से दूरी, और रेबीज वैक्सीन जैसी सावधानियां गंभीर हालात को रोक सकती हैं.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

Rahul Gandhi on Bihar polls
Top StoriesNov 14, 2025

Rahul Gandhi on Bihar polls

Reacting to the results of the Bihar assembly elections, Congress leader Rahul Gandhi, in a post on X,…

Scroll to Top