भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा बनेंगे इंग्लैंड के ये 3 खिलाड़ी, टेस्ट सीरीज में जमकर उगलेंगे आग!

admin

भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा बनेंगे इंग्लैंड के ये 3 खिलाड़ी, टेस्ट सीरीज में जमकर उगलेंगे आग!



India Tour Of England: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की हाईप्रोफाइल टेस्ट सीरीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इस टेस्ट सीरीज में भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों के बीच बल्ले, गेंद और जुबान से रोमांचक लड़ाई देखने को मिल सकती है. इंग्लैंड की टीम को अपने ‘बैजबॉल’ स्टाइल में टेस्ट क्रिकेट खेलने का घमंड है, जिससे भारतीय टीम को सतर्क रहने की जरूरत है. इंग्लैंड की टीम ग्रीन टॉप पिचें तैयार करवाएगी, जिस पर भारत के युवा बल्लेबाज जूझते नजर आ सकते हैं. स्विंग के सामने भारतीय बल्लेबाजों की सबसे बड़ी अग्निपरीक्षा होगी. इंग्लैंड के 3 ऐसे खतरनाक खिलाड़ी हैं, जो अकेले दम पर अपनी टीम को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज जिता सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं इंग्लैंड के 3 खतरनाक खिलाड़ियों पर-
1. जो रूट
भारत को पांच मैचों की इस हाईप्रोफाइल टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा खतरा इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और धुरंधर बल्लेबाज जो रूट से होगा. जो रूट का टेस्ट क्रिकेट में बहुत शानदार रिकॉर्ड है. जो रूट ने इंग्लैंड के लिए 153 टेस्ट मैचों में 50.8 की औसत से 13006 रन बनाए हैं. जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में 36 शतक और 65 अर्धशतक जड़े हैं. टेस्ट क्रिकेट में जो रूट का बेस्ट स्कोर 262 रन है. जो रूट टेस्ट करियर में 6 बार दोहरे शतक भी ठोक चुके हैं. जो रूट जब भी भारत के खिलाफ टेस्ट मैच खेलते हैं तो फिर वह रनों की बारिश करने से नहीं चूकते हैं. जो रूट ने भारत के खिलाफ अभी तक 30 टेस्ट मैचों में 58.08 की औसत से 2846 रन बनाए हैं. जो रूट ने भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 10 शतक और 11 अर्धशतक जड़े हैं. भारत के खिलाफ जो रूट का हाईएस्ट टेस्ट स्कोर 218 रन है.
2. बेन स्टोक्स
टीम इंडिया को सबसे बड़ा खतरा इंग्लैंड के मौजूदा टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स से हो सकता है. बेन स्टोक्स दुनिया के किसी भी कोने में बेहद विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड के लिए 111 टेस्ट मैचों में 35.41 की औसत से 6728 रन बनाए हैं. बेन स्टोक्स ने टेस्ट क्रिकेट में 13 शतक और 35 अर्धशतक ठोके हैं. टेस्ट क्रिकेट में बेन स्टोक्स का बेस्ट स्कोर 258 रन है. बेन स्टोक्स टेस्ट करियर में 1 बार दोहरा शतक ठोक चुके हैं. बेन स्टोक्स इसके अलावा 111 टेस्ट मैचों में 213 विकेट भी ले चुके हैं. बेन स्टोक्स से भारतीय टीम को सावधान रहने की जरूरत है. बेन स्टोक्स स्पिन और तेज गेंदबाजों को बहुत अच्छी तरह से खेलने में माहिर हैं. आक्रामक बल्लेबाजी ही बेन स्टोक्स का सबसे बड़ा हथियार है, जिसे वह भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इस्तेमाल करेंगे. बेन स्टोक्स ने भारत के खिलाफ अभी तक 21 टेस्ट मैचों में 972 रन बनाए हैं. बेन स्टोक्स ने भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 1 शतक और 5 अर्धशतक जड़े हैं. भारत के खिलाफ बेन स्टोक्स का हाईएस्ट टेस्ट स्कोर 128 रन है. बेन स्टोक्स ने भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 40 विकेट झटके हैं.
3. जोफ्रा आर्चर
इंग्लैंड के खूंखार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर टीम इंडिया के बल्लेबाजों के लिए बड़ी मुसीबत बन सकते हैं. इंग्लैंड की पिचों पर जहां गेंद स्विंग और सीम करती है, ऐसे हालात में जोफ्रा आर्चर बेहद खतरनाक गेंदबाज बन जाते हैं. जोफ्रा आर्चर ने इंग्लैंड के लिए 13 टेस्ट मैचों में 42 विकेट चटकाए हैं. जोफ्रा आर्चर गेंद को तेजी के साथ हवा में मूव कराने का यूनिक टैलेंट रखते हैं. इंग्लैंड में ड्यूक गेंद से गेंदबाजी होती है. ड्यूक गेंद को खेलना कूकाबूरा और एसजी की तुलना में बहुत मुश्किल होता है. जोफ्रा आर्चर ड्यूक गेंद का इस्तेमाल कर घातक तरीके से शिकार करने में माहिर हैं. इंग्लैंड की धरती पर खेलते हुए जोफ्रा आर्चर ने 8 टेस्ट मैचों में 30 विकेट हासिल किए हैं. जोफ्रा आर्चर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सबसे बड़े मैच विनर हैं. भारत के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल और साई सुदर्शन को जोफ्रा आर्चर बहुत परेशान कर सकते हैं.



Source link