Punjab Kings vs Mumbai Indians: आईपीएल 2025 में सोमवार (26 मई) को पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच अहम मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले में जीतने वाली टीम टॉप-2 में पहुंच जाएगी. पंजाब के 13 मैचों में 17 और मुंबई के इतने ही मुकाबलों में 16 अंक हैं. दोनों टीमें शानदार फॉर्म में हैं और ऐसे में यह मुकाबला जोरदार होने वाला है. मैच से पहले प्रीति जिंटा की सह-मालिकाना हक वाली टीम पंजाब के लिए बुरी खबर आई है. उसके स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल चोटिल हैं और उनका मुंबई के खिलाफ उतरना मुश्किल है.
दिल्ली के खिलाफ नहीं खेल पाए थे चहल
स्पिन गेंदबाजी कोच सुनील जोशी के अनुसार, चहल दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जयपुर में हुए पिछले मैच में छोटी सी चोट के कारण बाहर थे. वह मुंबई के खिलाफ महत्वपूर्ण मुकाबले के लिए से भी बाहर रह सकते हैं. ईएसपीएनक्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के अनुसार, चहल को कलाई में चोट लगी है. पंजाब किंग्स पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. ऐसे में टीम कोई जोखिम नहीं लेना चाहेगी.
प्लेऑफ में खेल सकते हैं चहल
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि पंजाब किंग्स को प्लेऑफ के लिए चहल की उपलब्धता पर पूरा भरोसा है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चहल की जगह कर्नाटक के लेग-स्पिनर प्रवीण दुबे को पंजाब किंग्स के लिए डेब्यू करने का मौका मिला. यह IPL में उनका केवल पांचवां मैच था. चहल इस सीजन में अब तक 12 मैचों में 14 विकेट लिए हैं. वह टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 16 विकेट झटके हैं. मार्को यानसेन ने 14 विकेट अपने नाम किए हैं.
ये भी पढ़ें: IPL Playoffs Scenario: टॉप-2 की जंग में 4 टीमें…अपने ही हाथ में मुंबई और आरसीबी की किस्मत, ऐसा है समीकरण
मार्को यानसेन भी टीम से बाहर
पंजाब के गेंदबाजी स्टॉक को दक्षिण अफ्रीकी तेज-गेंदबाजी ऑलराउंडर मार्को यानसेन के टीम शिविर छोड़ने से और भी झटका लगेगा. वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के लिए रवाना हो गए हैं. न्यूजीलैंड के कायेल जेमीसन को सीधे प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने की संभावना है. जेमीसन इसे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए आईपीएल में खेल चुके हैं.
ये भी पढ़ें: आंद्रे रसेल से अय्यर तक…KKR को लगाया करोड़ों का चूना, IPL 2025 के बाद टीम से होगी छुट्टी!
कोच ने क्या कहा?
पंजाब के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने टीम के एक वीडियो में कहा, ”हमारे लड़कों में से एक कल हमें छोड़कर जा रहा है. मार्को जानसेन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए जा रहे हैं. यहां तक हमारी सफलता में उनका बड़ा योगदान रहा है. हम आपको बहुत याद करेंगे. हमें आपको यहां पाकर बहुत अच्छा लगा.”
Bombay HC, local courts and banks in Mumbai, Nagpur get bomb threat mails, turn out to be hoax
Speaking about the incident in Andheri, advocate Ali Kaashif Khan said that he had come for a hearing…

