उत्तर प्रदेश में फिर मौसम में बड़ा उलटफेर होगा. कहीं आंधी बारिश का दौर चलेगा तो कहीं इसपर ब्रेक लगेगी. भारतीय मौसम विभाग ने इसका पूर्वानुमान जारी किया है. ऐसे में कहीं बारिश के कारण मौसम खुशनुमा होगा. कहीं धूप फिर लोगों को गर्मी का अहसास कराएगी. हालांकि अगले 48 से 72 घण्टो में फिर पूरे यूपी में काले बादलों की आवाजाही देखने को मिलेगी. इस दौरान तेज धूल भरी आंधी भी चल सकती है.
गोरखपुर,देवरिया,कुशीनगर,महराजगंज,संतकबीरनगर,सिद्धार्थनगर,बस्ती,बलरामपुर,गोंडा,श्रावस्ती, बहराइच,सीतापुर, लखीमपुर खीरी,पीलीभीत,बरेली,रामपुर,मुरादाबाद, बिजनौर,मुजफ्फरनगर, शामली और सहारनपुर में बारिश हो सकती है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी और बिजली गिरने का भी अनुमान है. हालांकि अन्य जिलों में मौसम खुला रहेगा.वहीं 27,28 और 29 मई को भी अलग अलग जिलों में बारिश की संभावना है.
वेस्ट यूपी में बारिश के आसारबीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया की पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर है. जिसके कारण वेस्ट यूपी के ही कुछ जिलों में फिलहाल अगले 2 दिनों तक हल्की बारिश का अनुमान जताया जा रहा है.हालांकि मई महीने के अंतिम दिनों में फिर पूरे यूपी में वेदर सिस्टम एक्टिव हो जाएगा. जिसके कारण बारिश होगी.
रविवार को इन जिलों में हुई बारिशयूपी में रविवार को कई जिलों में काले बादलों ने डेरा डाला.हालांकि आसमान से बारिश की बूंदे लगभग 20 जिलों बरसी.इन जिलों में आगरा,अलीगढ़,बरेली,बिजनौर,इटावा,मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, नोएडा शामिल है.इसके अलावा वाराणसी और प्रयागराज में बादलों के आवाजाही के साथ तेज हवाओं का दौर भी चला.
शहरअधिकतमन्यूनतमएयर क्वालिटी इंडेक्सलखनऊ 37.927.5109आगरा35.222.0 76मेरठ29.921.578कानपुर36.327.084वाराणसी36.427.545