टेस्ट मैच की दोनों पारियों में दोहरा शतक ठोकने का कारनामा आज तक नहीं हुआ है. यह एक अविश्वसनीय उपलब्धि है, जो दुनिया का कोई बल्लेबाज हासिल नहीं कर पाया है. टेस्ट मैच में दोनों पारियों में शतक या एक पारी में दोहरा शतक और दूसरी में शतक लगाने का कमाल तो कई बल्लेबाजों ने किया है, लेकिन दोनों पारियों में दोहरा शतक अब तक कोई बल्लेबाज नहीं लगा पाया है. हम ऐसे ही दो दावेदारों के नाम लेकर आए हैं, जो भविष्य में टेस्ट मैच की दोनों पारियों में डबल सेंचुरी ठोककर इतिहास रचने की काबिलियत रखते हैं. यह दोनों ही युवा हैं और अब तक अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है. और तो और दोनों का ही टेस्ट में बैटिंग करने का अंदाज ऐसा रहता है जैसे मानों टी20 मैच चल रहा हो.
ये भारतीय रच सकता है इतिहास
विस्फोटक बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल यह कमाल कर सकते हैं, जो स्वाभाविक रूप से एक आक्रामक सलामी बल्लेबाज हैं. वह गेंद को हिट करने के लिए जाने जाते हैं और तेजी से रन बनाने की क्षमता रखते हैं. टेस्ट क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज के रूप में उन्हें लंबी पारियां खेलने और गेंदबाजों को थकाने का पर्याप्त मौका मिलता है. उन्होंने अपने छोटे से टेस्ट करियर में अब तक दो दोहरे शतक भी लगा दिए हैं. यह दर्शाता है कि उनमें शतक को बड़े स्कोर में बदलने की काबिलियत है और वे लंबे समय तक क्रीज पर रहकर बड़ी पारी खेल सकते हैं.
टेस्ट में भी तूफानी बैटिंग में माहिर
जायसवाल ने 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ लगातार मैचों में दो दोहरे शतक ठोके थे. यह लगातार दो टेस्ट मैचों में दोहरा शतक जड़ने का भी एक रिकॉर्ड है, जो उनकी शानदार फॉर्म और मानसिक दृढ़ता को दर्शाता है. वह बिना किसी डर के खेलते हैं और विरोधी गेंदबाजों पर दबाव बनाने की कोशिश करते हैं. यह आक्रामक रवैया उन्हें तेजी से रन बनाने में मदद करता है. जब वह अपनी लय में होते हैं, तो वह किसी भी गेंदबाज को आसानी से बाउंड्री के पार भेज सकते हैं. यह क्षमता उन्हें तेजी से रन बटोरने और दोहरा शतक लगाने के लिए आवश्यक गति प्रदान करती है.
यशस्वी जायसवाल का टेस्ट करियर
यशस्वी जायसवाल का टेस्ट करियर जुलाई 2023 से शुरू हुआ, जब उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला मैच खेला. यशस्वी अब तक 19 टेस्ट मैचों की 36 पारियों में 52.88 की औसत से 1798 रन बनाए हैं. उनके नाम चार शतक और 10 अर्धशतक दर्ज हैं. वह अपने छोटे से करियर में ही दो दोहरे शतक भी लगा चुके हैं. उन्होंने एक कैलेंडर वर्ष में (2024 में) सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में से एक होने का रिकॉर्ड बनाया है. साथ ही वह टेस्ट में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बनने के करीब भी हैं. वह अपने पहले 4 टेस्ट शतकों को 150+ स्कोर में बदलने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी भी हैं. अपने प्रदर्शन के दम पर वह ICC टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में दूसरे नंबर (फिलहाल चौथे नंबर पर) पर भी पहुंच चुके हैं.
इंग्लैंड का ये धाकड़ बल्लेबाज भी दावेदार
इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक भी टेस्ट मैच की दोनों पारियों में दोहरा शतक लगाने के प्रबल दावेदार हैं. उन्होंने अपने अब तक के छोटे टेस्ट करियर में ही आक्रामक और निडर बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया है. वे टेस्ट क्रिकेट को टी20 की तरह खेलते हैं, जिससे वे तेजी से रन बनाते हैं और विपक्षी टीम पर दबाव डालते हैं. उनके पास गेंद को बाउंड्री के पार भेजने की जबरदस्त ताकत है.
ब्रूक क्रीज पर आने के साथ ही आक्रमण करना शुरू कर देते हैं, जिससे उन्हें तेजी से बड़े स्कोर तक पहुंचने में मदद मिलती है. उन्होंने अपने शुरुआती टेस्ट करियर में ही कई शतक और एक दोहरा शतक लगाया है. इतना ही नहीं, वह एक तिहरा शतक भी जमा चुके हैं. उनकी रन बनाने की तेज गति उन्हें दोनों पारियों में लंबे समय तक बल्लेबाजी करने की स्थिति में आने पर दोहरा शतक लगाने का मौका दे सकती है.
ब्रूक का टेस्ट करियर
सितंबर 2022 में डेब्यू करने वाले ब्रूक 25 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 58.47 की शानदार औसत से 2339 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 80 से ऊपर रहता है, जो टेस्ट क्रिकेट में उनकी आक्रामक शैली को दर्शाता है. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में एक तिहरा शतक (317 रन) जड़ा, जो उनकी बड़ी पारी खेलने की क्षमता को बताता है. उन्होंने सबसे कम गेंदों में 1000 टेस्ट रन पूरे करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है. साथ ही, विदेशी धरती पर सबसे कम पारियों में 8 टेस्ट शतक लगाने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है, जिससे उन्होंने डॉन ब्रैडमैन जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है. उनके नाम 8 टेस्ट शतक दर्ज हैं.
Bondi Beach shooting victims remembered in heartbreaking family tributes
NEWYou can now listen to Fox News articles! The families of seven victims of Sunday’s fatal Bondi Beach…

