Last Updated:May 25, 2025, 17:07 ISTGonda News: गोंडा की 16 वर्षीय जिया सिंह ने ताइक्वांडो में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर सफलता हासिल की है. पिता के सपने को पूरा करने के लिए जिया ने कठिन परिश्रम किया और कोच डॉ. प्रत्यूष राज का सहयोग मिला.X
जिया सिंह गोंडा: उत्तर प्रदेश गोंडा नगर की 16 वर्षीय जिया सिंह ने अपनी मेहनत और प्रतिभा से न केवल अपने जिले बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया है. जिया अब तक कई राज्य स्तरीय और एक राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में भाग लेकर सफलता हासिल कर चुकी हैं. जिया बताती हैं कि स्वर्गीय पिता करन सिंह का सपना था कि उनकी बेटी खेल के क्षेत्र में देश का नाम रोशन करे. जिया बताती हैं कि अब तक ताइक्वांडो मैं कई प्रकार के मैडल मिल चुके हैं.
पिता की मृत्यु के बाद भी जिया ने हार नहीं मानी. उन्हें पिता की कमी जरूर महसूस होती है, लेकिन उनके कोच डॉ. प्रत्यूष राज ने उनका पूरा साथ निभाया. उन्होंने जिया की हर खेल संबंधित ज़रूरत को पूरा किया और लगातार उन्हें प्रोत्साहित किया. उनके मार्गदर्शन में जिया ने कठिन परिश्रम से आगे बढ़ने का संकल्प लिया.
जिया सिंह बताती है कि वह इंटर की पढ़ाई कर रही हैं. उसके साथ-साथ हुआ ताइक्वांडो भी खेल रहे हैं.उन्होंने बताया कि 7 साल पहले उनके पिताजी उनको ताइक्वांडो सीखने के लिए स्टेडियम में लेकर आए थे और तभी से वह ताइक्वांडो सीख रही है. जिया ने बताया कि मेरे पिता का देहांत हो जाने के बाद मैं टूट गई थी. लेकिन फिर मैंने सोचा कि मेरे पिता का सपना था कि मेरी बेटी नेशनल और इंटरनेशनल में खेल कर देश का और जिले का नाम रोशन करे. जिया सिंह बताती है कि मेरी माता गृहणी है. जिया बताती है कि वह इस समय इंटरनेशनल की तैयारी कर रही हैं और वह इंटरनेशनल में गोल्ड मेडल लाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रही है. वह अब तक ताइक्वांडो महाराजगंज, लखनऊ, दिल्ली. समेत कहीं जगह पर ताइक्वांडो खेल चुकी है. पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह, जिलाधिकारी नेहा शर्मा और नवदुर्गा सम्मान से भी सम्मानित हो चुकी हैं.
वहीं उनके कोच डॉ. प्रत्यूष राज बताते हैं कि 2022 में जिया सिंह ने ताइक्वांडो महासंघ कोरिया द्वारा ब्लैक बेल्ट की उपाधि प्राप्त की. एसजीएफआई खेल में जिया सिंह ने राष्ट्रीय स्तर पर पदक अर्जित किया.ताइक्वांडो संघ द्वारा आयोजित महाराजगंज, लखनऊ, देवरिया, मेरठ में राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में दर्जनों दर्जनों पदक अर्जित कर चुकी है.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Gonda,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshगोंडा की इस बेटी ने ताइक्वांडो में मचाया धमाल, जीत चुकी कई मेडल, अब यह है सपना