IPL 2025: आईपीएल 2025 की ट्रॉफी जीतने की जंग अब सिर्फ चार टीमों के बीच है. मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है. अब इन टीमों के बीच टॉप-2 में फिनिश करने की लड़ाई है. 3 जून को इस सीजन के विजेता का पता चल जाएगा. प्लेऑफ में पहुंची चार टीमों में से एक ऐसी टीम है, जिसने जब-जब पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में फिनिश किया, उसने फाइनल में जगह बनाई है. इस टीम का यह रिकॉर्ड बाकियों के लिए खतरे की घंटी से कम नहीं है.
प्लेऑफ में पहुंची टीमों की स्टैंडिंग
प्लेऑफ में पहुंची चारों टीमों की स्टैंडिंग की बात करें तो 13-13 मैचों के बाद गुजरात टाइटंस की टीम सबसे ऊपर है. गुजरात के 18 अंक हैं. दूसरे नंबर पर पंजाब किंग्स है, जिसके 17 अंक हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के भी 17 अंक हैं और रनरेट के आधार पर तीसरे नंबर पर है. चौथे नंबर पर 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस हैं, जिसके 16 अंक हैं. सभी को एक-एक मैच और खेलना है, जिसके बाद उनके फाइनल स्टैंडिंग का पता चलेगा कि कौन से टीम किस स्थान पर फिनिश करेगी.
इस टीम का टॉप-2 में रहकर बेहतरीन रिकॉर्ड
दरअसल, आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक है मुंबई का प्लेऑफ और खासकर टॉप-2 में फिनिश करने के बाद का रिकॉर्ड काफी प्रभावशाली रहा है. मुंबई इंडियंस ऐसी टीम है, जिसने जब-जब टॉप-2 में फिनिश किया है तो फाइनल में हर बार एंट्री मारी है. मुंबई की टीम मौजूदा सीजन से पहले 10 बार प्लेऑफ में पहुंची है, जिसमें उसने 6 बार टॉप-2 में फिनिश किया और इन सभी मौकों पर उसने खिताबी मुकाबले में भी एंट्री मारी. वहीं, तीसरे और चौथे स्थान पर रहकर उसने एक बार भी फाइनल में जगह नहीं बनाई. इस रिकॉर्ड के आधार पर मुंबई का आईपीएल 2025 में टॉप-2 में फिनिश करना बाकियों के लिए खतरे की घंटी ही है.
टॉप-2 में ऐसे जगह पक्की कर सकती है मुंबई
मुंबई इंडियंस के पास आईपीएल 2025 में टॉप-2 में जगह पक्की करने का मौका है. इसके लिए उसे अपने बचे मैच में पंजाब को हराना होगा, जिससे उसके 18 अंक हो जाएंगे. वहीं, गुजरात और आरसीबी को अपने बचे आखिरी मैच में हार मिली तो मुंबई पहले या दूसरे स्थान पर रहेगी, क्योंकि इस केस में पंजाब और आरसीबी के 17-17 अंक ही रहेंगे और गुजरात-मुंबई 18-18 अंक लेकर टॉप-2 में रहेंगी.