कोल्ड ड्रिंक ज्यादा पीने से हमारी सेहत पर बुरा पड़ सकता है, ये तो हम सब जानते हैं, लेकिन ब्राजील में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति के रोजाना 3 लीटर कोका-कोला पीने की आदत ने उसकी जान पर बन आई. उसके ब्लैडर से डॉक्टरों ने 35 पत्थर निकाले, जिन्हें देखकर हर कोई हैरान रह गया.
ब्राजील के जाने-माने यूरोलॉजिस्ट डॉ. थालेस अंद्राडे ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसे अब तक 85 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो में उन्होंने उस सर्जरी की झलक दिखाई जिसमें मरीज के ब्लैडर से कई बड़े-बड़े पीले रंग के पथरी के टुकड़े निकाले गए. डॉक्टर ने बताया कि यह सब शख्स की ज्यादा कोल्ड ड्रिंक पीने की आदत की वजह से हुआ.
कोल्ड ड्रिंक से पथरी कैसे बनी?डॉ. अंद्राडे ने समझाया कि शुगर और कार्बोनेटेड ड्रिंक्स जैसे कोका-कोला में फॉस्फोरिक एसिड और अन्य कैमिकल होते हैं, जो शरीर में एसिडिक वातावरण बनाते हैं. इससे यूरिनरी ट्रैक्ट (मूत्र मार्ग) में कैल्शियम की मात्रा बढ़ जाती है और पथरी बनने लगती है. लगातार इस आदत से क्रिस्टल जमने लगते हैं और धीरे-धीरे वे पत्थर का रूप ले लेते हैं.
सालों की गलती से बिगड़ी है स्थितिडॉक्टर के मुताबिक, मरीज के शरीर में पथरी बनने की प्रक्रिया वर्षों से चल रही थी. जब स्थिति बिगड़ी, तो तेज दर्द, पेशाब में खून और उल्टी जैसे लक्षण सामने आए. तब जांच में पता चला कि मरीज के ब्लैडर में बड़ी संख्या में पथरी जमा हो चुकी है और तुरंत सर्जरी की जरूरत है.
पथरी होने के लक्षणनेशनल किडनी फाउंडेशन के अनुसार, पथरी के लक्षणों में पीठ के निचले हिस्से में तेज दर्द, पेशाब में जलन, उल्टी, मतली और पेशाब में खून आना शामिल है. यदि समय पर इलाज न हो, तो पथरी किडनी फेलियर या सेप्सिस जैसी जानलेवा स्थितियों का कारण बन सकती है. डॉ. अंद्राडे ने चेतावनी देते हुए कहा कि किडनी को हेल्दी रखने के लिए जरूरी है कि हम पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं और शुगर रिच कोल्ड ड्रिंक से दूरी बनाए रखें. हमारी हर दिन की पीने की आदतें ही हमारी सेहत की दिशा तय करती हैं.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.