दशक का बेहतरीन कैच! हवा में उड़कर एक हाथ से लपका शिकार, ‘सुपरमैन’ फील्डर के चमत्कार से दुनिया हैरान| Hindi News

admin

दशक का बेहतरीन कैच! हवा में उड़कर एक हाथ से लपका शिकार, 'सुपरमैन' फील्डर के चमत्कार से दुनिया हैरान| Hindi News



भारत दौरे से पहले इंग्लैंड की टीम बेहद खतरनाक फॉर्म में नजर आ रही है. इंग्लैंड की टीम ने हाल ही में जिम्बाब्वे को नॉटिंघम में खेले गए एक टेस्ट मैच में पारी और 45 रन से हरा दिया. इस मैच के दौरान इंग्लैंड के फील्डर हैरी ब्रूक के एक ‘करिश्माई कैच’ ने क्रिकेट जगत में अचानक सनसनी मचा दी. एक पल के लिए ऐसा लगा कि क्या हैरी ब्रूक ने दशक का बेहतरीन कैच लपका है. हैरी ब्रूक ने हवा में उड़ते हुए एक हाथ से अद्भुत कैच लपका है. हैरी ब्रूक के इस कैच का वीडियो जमकर वायरल हो गया, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका भी मचाया हुआ है. हैरी ब्रूक तो चीते जैसे तेज निकले और उन्होंने हवा में उड़ते हुए हैरतअंगेज तरीके से अपना शिकार भी फंसा लिया.
दशक का बेहतरीन कैच!
दरअसल, ये वाकया जिम्बाब्वे की दूसरी पारी के दौरान 48वें ओवर का है. जिम्बाब्वे की टीम इस दौरान फोलोऑन खेल रही थी. जिम्बाब्वे की दूसरी पारी के दौरान 48वें ओवर में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स गेंदबाजी के लिए आए. बेन स्टोक्स के इस ओवर की चौथी गेंद पर जिम्बाब्वे के बल्लेबाज वेस्ले मधेवेरे का हैरी ब्रूक ने हवा में उछलते हुए एक हाथ से अद्भुत कैच पकड़ लिया. बेन स्टोक्स की गेंद वेस्ले मधेवेरे के बल्ले का किनारा लेते हुए तेजी से दूसरी स्लिप के ऊपर से जा रही थी, लेकिन हैरी ब्रूक ने ‘सुपरमैन’ के अंदाज में हवा में उड़कर एक हाथ से अपना शिकार फंसा लिया.
 (@WisdenCricket) May 24, 2025

 (@mufaddal_vohra) May 24, 2025

(@88Brooky) May 24, 2025

‘सुपरमैन’ फील्डर के चमत्कार से दुनिया हैरान
हैरी ब्रूक के इस कैच का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने सोशल मीडिया पर आग लगा रखी है. ‘सुपरमैन’ हैरी ब्रूक का चमत्कार देख दुनिया हैरान रह गई. यहां तक की उनके कप्तान बेन स्टोक्स भी आश्चर्य से उन्हें देखते रह गए और उनका मुंह भी खुला रह गया. वेस्ले मधेवेरे (31 रन) के आउट होने के बाद जिम्बाब्वे की पारी का पतन शुरू हो गया. जिम्बाब्वे की टीम 207/4 के स्कोर से 255 रन पर ढेर हो गई. इंग्लैंड की टीम ने यह मैच पारी और 45 रन से जीत लिया. इंग्लैंड टीम की धमाकेदार फॉर्म भारतीय टीम के लिए बुरी खबर की दस्तक है.
20 जून से भारत को इंग्लैंड से खेलनी है टेस्ट सीरीज
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की हाईप्रोफाइल टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से होगी. दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज 20 जून से 4 अगस्त तक खेली जाएगी. इंग्लैंड की धरती पर पिछले 18 साल से भारत कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है. भारत ने इंग्लैंड की धरती पर आखिरी बार कोई टेस्ट सीरीज साल 2007 में जीती थी, तब राहुल द्रविड़ की कप्तानी वाली टीम ने इंग्लैंड को 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से मात दी थी. भारत ने इंग्लैंड की धरती पर पिछली टेस्ट सीरीज 2021-22 में खेली थी. पांच मैचों की यह टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ होकर खत्म हुई थी. टीम इंडिया इस बार 18 साल बाद इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने का मकसद लेकर जाएगी.



Source link