पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक के पास टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका था, लेकिन उनके हाथ से यह चांस फिसल गया. इंजमाम उल हक यह दावा कर चुके हैं कि वह टेस्ट क्रिकेट में ब्रायन लारा से भी पहले एक पारी में 400 रन ठोक सकते थे. बता दें कि इंजमाम उल हक ने लाहौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2002 में 329 रनों की पारी खेली थी. बता दें कि ब्रायन लारा टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में रिकॉर्ड 400 रन बनाने वाले दुनिया के पहले और इकलौते बल्लेबाज हैं. ब्रायन लारा का ये रिकॉर्ड 2004 से अभी तक अजेय है.
ब्रायन लारा से पहले इंजमाम उल हक ठोक देते टेस्ट में 400 रन!
इंजमाम उल हक ने एक बार अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि इस मैच में मुझे लगा था कि मैं 400 रनों तक पहुंच सकता हूं. मेरे पास यकीनन हनीफ मोहम्मद भाई का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका था, लेकिन मैं आखिरी बल्लेबाज के तौर पर आउट हुआ. बता दें कि हनीफ मोहम्मद ने साल 1958 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 337 रनों की पारी खेली थी. इंजमाम ने कहा था कि मैं कभी भी रिकॉर्ड के लिए नहीं खेला, लेकिन बाकी के बल्लेबाज मेरा साथ देते तो मैं 400 रन बना सकता था. जिस तरह मैं बल्लेबाजी कर रहा था उसके सामने न्यूजीलैंड के सभी गेंदबाज पस्त हो चुके थे.
इस वजह से चकनाचूर हुआ सपना
इंजमाम उल हक ने खुलासा करते हुए बताया कि उस दिन लाहौर में गर्मी बहुत ज्यादा थी, जब मैंने न्यूजीलैंड के खिलाफ तिहरा शतक जड़ा तो तब तक न्यूजीलैंड के गेंदबाज थक चुके थे. ऐसा लग रहा था कि मैं आउट नहीं हो सकता. इमरान नजीर ने इस भी इस मैच में शतक लगाया था. मैंने 329 रन बनाए थे जो मेरे टेस्ट करियर का सर्वाधिक स्कोर रहा. मेरे साथ इमरान नजीर ने भी शतक जमाया था. मेरे पास यकीनन हनीफ मोहम्मद भाई का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका था, लेकिन मैं आखिरी बल्लेबाज के तौर पर आउट हुआ. मैंने कुछ देर और बल्लेबाजी की होती तो मैं 400 रन भी पूरे कर सकता था.
इंजमाम उल हक के रिकॉर्ड्स
बता दें कि इंजमाम तो इस रिकॉर्ड तक नहीं पहुंच पाए, लेकिन वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा ने दो साल बाद एंटिगुआ में इंग्लैंड के खिलाफ 400 रन ठोक दिए. इंजमाम उल हक ने पाकिस्तान के लिए 120 टेस्ट मैचों में 49 की औसत से 8830 रन बनाए हैं, जिसमें 25 शतक और 46 अर्धशतक भी शामिल हैं. वहीं वनडे में इंजमाम उल हक ने 378 मैचों में 11739 रन बनाए हैं, जिसमें 10 शतक और 83 अर्धशतक शामिल हैं.
EC releases draft electoral rolls in West Bengal post completion of SIR exercise phase one, 58 lakh voters deleted
The draft electoral rolls were prepared after a four-step process -distribution, submission, digitalisation and data analysis of enumeration…

